मिनी आइलैंड पर एडवेंचर एक्टिविटीज का फुल मजा, फैमिली संग बनाए एक दिन का प्लान
गर्मी की छुट्टी में कही शांत भीड़-भाड़ से दूर अपना वेकेशन मनाने के लिए हर कोई जाना चाहता हैं। तो आज हम आपको मध्यप्रदेश के रीवा में स्थित ईको पार्क के बारें में बताएंगे जो रीवा शहर के बीहर नदी के तट पर बनाया गया हैं।
कुछ समय पहले बना यह पार्क इतना ज्यादा फेमस हो गया कि दूर-दूर से लोग यहाँ आकर यहां की एक्टिविटीज और बहते नदी के पानी के बीच बने इस ईको पार्क का मजा लेने आते हैं।
मध्यप्रदेश के रीवा शहर में स्थित यह पार्क बीहर नदी के बीचों बीच टापू में बनाया हैं। इस ईकोपार्क में पर्यटकों के लिए रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, बीहर नदी के तट पर रूफ टॉप, नदी के बीचों बीच टापू (river island) में चाट चौपाटी देखने को मिल जाता हैं।
इसके साथ ही यदि आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो यहाँ पर आपको कई तरह के एडवेंचर गेम का भरपूर आनंद मिलेगा।
ये भी पढ़ें: कश्मीर जा रहे है! इन 5 जगहों पर लूट जाएंगे सारे पैसे, जानिए किस बात का कितना देना है; बच जायेंगे स्कैम से
इस ईकोपार्क पर में मिल जाती सारी सुविधा
यदि आप गर्मी के दिन में फुल एन्जॉय करना चाहते हैं तो रीवा में स्थित यह ईको पार्क आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। यहाँ पर आपको बहती नदी का सूंदर नजारा, ईको पार्क में एडवेंचर एक्टिविटीज करने में बहुत मजा आएगा।
यहां पर आपको रेस्ट्रॉन्ट भी मिल जाएगा जिसका नाम आरोमा हैं। इसके साथ कैफेटेरिया के छत में ओपेन रूफ टॉप है। जहाँ बैठकर आप नदी का टॉप से व्यू और मौसम का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
इसके अलावा यहाँ आप एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे जिंप लाइन, स्काई साइकिलिंग से लेकर रॉक क्लाइम्बिंग, कमाण्डो क्रॉसिंग कर सकते हैं। नदी के बीच में स्थित आइलैंड में चाट चौपाटी का मजा भी लिया जा सकता है।
ईकोपार्क में टिकट का खर्च
ईको पार्क में आने के लिए यहाँ की एंट्री फीस प्रतिव्यक्ति 100 रूपए है लेकिन 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोई शुल्क नहीं है। इसके साथ ही यहाँ पर ईकोपार्क के अंदर अन्य सुविधा का लाभ उठाने के लिए 50 रुपए का कूपन भी मिलता हैं।
इकोपार्क के अंदर जो होटल है इसमें अलग-अलग जो डिश है उसके हिसाब से पैसे लिए जाते हैं। और एडवेंचर स्पोर्ट्स में स्काई साइक्लिंग और जिपलाइन के लिए प्रति व्यक्ति 200 रुपए का टिकट मिलता है।
ये भी पढ़ें