गोवा क्यों जाना जब हमारे मध्य प्रदेश में ही स्थित है मिनी गोवा, नजारे देख नहीं होगा विश्वास
जब बात आती है घूमने और मस्ती करने और वीकेंड बनाने की तो सबसे पहले नाम आता है गोवा का। क्योंकि गोवा अपने शानदार व्यू, बीच, नाईट पार्टीज, लाइफ डिस्को और पार्टीज के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस है। इसलिए यहाँ पर देश-विदेश से अपनी छुट्टी को एन्जॉय करने आते हैं।
लेकिन आपको पता हैं गोवा जैसा ही नज़ारा हमारे मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में देखने को मिलता हैं। जी हाँ सही सुना आपने। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक ऐसा गाँव स्थित है जो कि हूबहू गोवा जैसा दिखता हैं इसलिए इसे मिनी गोवा के नाम से भी जाना जाता हैं। आइए जानते है इस छोटे से गाँव में बसे मिनी गोवा के बारें में।
कहाँ स्थित हैं यह गाँव
गोवा की तरह दिखने वाला यह कंवला गाँव मंदसौर जिले में स्थित हैं। जो कि चम्बल नदी के किनारे में बसा हुआ हैं। यहाँ कि चम्बल नदी का किनारा इतना चौड़ा है कि उसके दूसरी और का नज़ारा देखना मुमकिन नहीं हैं। इसलिए यह समुन्द्र के जैसे दिखती हैं। इस चंबल नदी में 2 बड़ी बड़ी चट्टान है जो किसी आइलैंड से कम नहीं लगती हैं।
इस चम्बल नदी में घूमने का आनंद लेने के लिए जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीनों में पर्यटकों की संख्या अधिक हो जाती है। यहां के नज़ारे इतने खूबसूरत होते है कि मानो आप किसी समुन्द्र में आ गए हो।
कहाँ हैं मिनी गोवा
मध्यप्रदेश के मन्दसौर जिले के भानपुरा तहसील में स्थित गांव कंवला ‘मिनी गोवा’ गांधी सागर के बाद मंदसौर जिले का फेमस पिकनिक स्पॉट बन गया है। जो कि मंदसौर से 145 किमी की दुरी में हैं। यहाँ पर जाने के लिए आप मंदसौर से ट्रैन या टेक्सी से भी जा सकते हैं।
यहाँ का माहौल है बहुत शांत
यदि आप किसी शांतिपूर्ण जगह में जाना चाहते है और आपको समुन्द्र के किनारे बीच का नज़ारा भी चाहिए तो ये जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। ये मिनी गोवा अपने प्राकृतिक सौंदर्य नजारो से भरपूर हैं। जहाँ आप चम्बल नदी के किनारे इसकी आती हुई लहर का मजा ले सकते हैं। इसके साथ ही आप यहाँ पर टेंट भी लगाकर रुक सकते हैं।
कब देखा गया यह आइलैंड
मंदसौर जिले में स्थित यह मिनी गोवा 2020 में लोगो की नजरों में आया। हालांकि फिलहाल यह कोई बड़े टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित नहीं हुआ है। यह जाने पर आपको खाने पीने जैसी कोई सुविधा देखने को नहीं मिलेगी। यदि आप यहां जाना चाहते है तो आपको अपनी जरूरत का सामान खुद लाना पड़ेगा।
ये भी पढ़े