लेना चाहते हैं “बीच” का मजा और गोवा लगता है दूर , तो छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा में करिये धमाल और मौज मस्ती

Mini Goa in Chhattisgarh:  दूर-दूर तक फैला समुद्र और समुद्री लहरों पर घूमने फिरने और मौज मस्ती का अपना एक अलग ही मजा होता है। लेकिन हम में से बहुत से लोग हैं जिन्होंने कई बार गोवा जैसी खूबसूरत जगह को घूमने का प्लान तो बनाया है लेकिन अभी तक अलग-अलग कारणों से वहां पहुंच नहीं सके।

तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको देश के एक खूबसूरत राज्य छत्तीसगढ़ के मिनी गोवा कहे जाने वाले एक खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप गोवा के जैसे ही मौज मस्ती और वेकेशन इंजॉय कर सकते हैं।

‘धान के कटोरा’ के नाम से प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है। यहां के वॉटरफॉल,हरे भरे जंगल झीले, मनमोहक छोटे – छोटे पहाड़ और कई अन्य खूबसूरत लोकेशन देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।

Credit: herzindagi.com

कहां है छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा

छत्तीसगढ़ में यूँ तो  घूमने के लिए कई पर्यटक स्थल है लेकिन मिनी गोवा के नाम से मशहूर खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सतरेंगा नाम की जगह पर स्थित है।

खूबसूरत हरी भरी पहाड़ियों से घिरा सतरेंगा एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटक स्थल है। जहां की सुंदरता को देखने के लिए सैलानी दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं।

Credit: www.cgpsc.info

कुछ सालों पहले ही इसे टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित किया गया है। इसके बाद यहां आने वाले पर्यटकों में हर साल वृद्धि देखी जा रही है। गोवा जैसी लोकेशन होने के कारण इसे छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा गोवा भी कहा जाता है।

क्यों खास है छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा

मिनी गोवा के नाम से मशहूर सतरेंगा में खूबसूरत पहाड़, हरे भरे जंगल और दूर-दूर तक फैला साफ सुथरा नीला पानी है। आपको बता दे सतरेंगा के करीब ही हसदेव-बांगो बांध  है। यह बांध पहाड़ों के बीच बनाया गया है, जिससे यहां के  पानी से छोटे-छोटे द्वीपों का निर्माण हो जाता  है जो देखने में बिल्कुल गोवा जैसा नज़ारा  लगता है।

इन्हीं छोटे-छोटे खूबसूरत द्वीपों में से एक है सतरेंगा द्वीप. जहां दूर-दूर से पर्यटक गोवा जैसी मौज मस्ती और वेकेशन इंजॉय करने पहुंचते हैं। एक और खास चीज जिसके लिए सतरेंगा  जाना जाता है, वह यहां पर शिवलिंग का आकार लिए हुए पहाड़ जिन्हें महादेव पहाड़ के नाम से जाना जाता है।

छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग ने यहां अद्भुत टूरिस्ट स्पॉट बनाया है। जहां आपको विभिन्न प्रकार की स्पोर्ट्स एक्टिविटीज कैंपेनिंग भी करने का मौका मिलता है। खूबसूरत नीले पानी के बीच में कई छोटे और बड़े द्वीप पाए जा सकते हैं, जहां वोट द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है।

Credit: twitter.com

इस खूबसूरत पर्यटक स्थल को एक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है। जहां बाहर से आने वाले पर्यटकों के खाने-पीने और रुकने की सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

ठहरने के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण किया है। ये गेस्ट हाउस न केवल बाहर से देखने में आकर्षक हैं, बल्कि अंदर शानदार एक्सपीरियंस भी देते हैं । इसके अलावा, यहां बढ़िया रेस्टोरेंट बनाया गया है जिससे यहां आने वाले टूरिस्ट को खाने-पीने के किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

गोल्डन द्वीप

गोल्डन द्वीप, सतरेंगा के पास ही स्थित एक और खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है। जहां पर सनराइज देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट पहुंचते हैं। कहा जाता है यहां पर सुनहरे रंग का सनराइज देखने को मिलता है इसी वजह से जगह का नाम गोल्डन द्वीप रखा गया है। नेचर लवर और और एडवेंचर एक्टिविटीज के शौकीन पर्यटकों के लिए यह जगह जन्नत से कम नहीं है।

Credit: bccnews24

एक्टिविटीज के अलावा यहां आपको वोटिंग का भी मौका मिलता है। गोल्डन आयलैंड पर रुकने के लिए गेस्ट हाउस भी बनाए गए हैं जहां आप नाइट स्टे कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे मिनी गोवा

आपको बता दे छत्तीसगढ़ का कोरबा शहर देश के सभी छोटे-बड़े शहरों से कनेक्ट है। मिनी गोवा के नाम से जाने वाला सतरेंगा कोरबा शहर से 45 किलोमीटर की दूरी पर है। जहां आप प्राइवेट टैक्सी या पब्लिक ट्रांसपोर्ट किसी भी माध्यम से पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा रायपुर से यहां की दूरी 200 किलोमीटर है जहां से आपको देश के बड़े  शहरों से हवाई यात्रा द्वारा यहां पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से पहुंचने के लिए आप कोरबा , बिलासपुर या रायपुर आ सकते हैं। बिलासपुर से यह दूरी लगभग 130 किलोमीटर की है। इसके अलावा सड़क मार्ग द्वारा आप आसानी से इस खूबसूरत लोकेशंस पर पहुंच सकते हैं।

तो अगर आप दोस्तों के साथ दोस्तों या फैमिली के साथ एक ट्रिप प्लान कर रहे हैं और गोवा आपको काफी दूर  लगता है तो छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा कहलन वाला सतरंग आपके लिए एक परफेक्ट टूरिस्ट स्पॉट है। जहां आप अपने हरे भरे जंगलों , खूबसूरत वादियों  के बीच पानी के लहरों में मौज-मस्ती और सुकून से अपनी छुट्टी एंजॉय कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *