मानसून के समय जन्नत बन जाती है यह राज्य! खूबसूरती देखते ही बनती है
भारत में स्थित खूबसूरत राज्य मेघालय जिसे पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। यहअपने सुंदर पहाड़ों झरनों नदियों और घास के मैदानों के लिए जाना जाता है यहां की प्राकृतिक सुंदरता किसी का भी मन मोह लेती है।
मानसून के समय यहां आकर सच में आपको ऐसा लगेगा मानो आप बादलों के बीच में आ गए हो। आज के इस पोस्ट में आपको मेघालय के कुछ फेमस हिल स्टेशन के बारें में बताने जा रहे हैं। जहां पर सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
ये भी पढ़ें: महाभारत काल का है यह किला और यहाँ की खाई, अब भी मौजूद है तब की निशानियां
चेरापूंजी
मेघालय में स्थित चेरापूंजी एक ऐसी जगह है जहां पर बहुत ज्यादा बारिश होती है। मानसून के मौसम में यहाँ का नजारा मनोरम और रोमांचित हो जाता हैं। यह जगह अपने साफ-सुथरे माहौल और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है। यहां पर आपको घूमने के लिए कई सारी प्राकृतिक जगह जैसे नोह्कलीकाई फॉल्स, और धुंध वाले पहाड़ देखने को मिलते हैं।
मासिनराम
मासिनराम मेघालय का एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है यह दुनिया में सबसे ज्यादा वर्षा होती है बारिश का लुत्फ उठाने वाले और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है यहां चारों तरफ धुंध और बारिश की बेहतरीन नजारे होते हैं। यहां लगभग साल भर बारिश होती है यह छोटा-सा गांव यहां होने वाली बारिश और प्राकृतिक नजारों के लिए प्रसिद्ध हैं।
शिलांग
मेघालय की राजधानी शिलांग भी एक सुंदर हिल स्टेशन है। यह शहर समुद्र तल से लगभग 1500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है शिलांग हिल स्टेशन को बादलों का निवास स्थान भी कहा जाता है।
शिलांग के खानपान और वास्तुकला में ब्रिटिश झलक देखने को मिलती है इसीलिए यहां की तुलना स्कॉटलैंड से की जाती है। आप यहां पर शिलांग पीक से आप मेघालय के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं।
मावॉलिंनांग गाँव
मेघालय का मावॉलिंनांग गाँव घूमने के लिए बेहतर जगह है इस गांव को 2003 में एशिया का सबसे साफ सुथरा गांव होने का दर्जा मिला था यह गांव काफी ज्यादा साफ सुथरा है इसलिए ही लोग इसे यहां देखने के लिए आते हैं साथ में आप यहां मेघालय की संस्कृति और लोगों को भी जान पाएंगे।
मावसई गुफा
मेघालय के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से कुछ गुफाएं भी हैं जिनमें से एक है मावसई गुफा जो कि सबसे ज्यादा फेमस है मारुति गुफा चेरापूंजी से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस गुफा खासियत यह है कि यह एक भूलभुलैया टाइप की गुफा है जिसमें कई तरफ से रोशनी और पत्थर दिखाई देते हैं यह गुफा लगभग 150 मीटर लंबी को है।
ये भी पढ़ें