UP, बिहार & बंगाल के लोगों को तोहफा! उत्तराखंड के वादियों में 11 दिन का टूर, रहना-खाना सब मुफ्त

बिहार, उत्तर प्रदेश और बंगाल के लोगों को IRCTC ने एक बड़ा तोहफा दिया है, IRCTC ने देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित कई टूरिस्ट प्लेसेस के लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लांच किया है।

भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्री को उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों की सैर करने का मौका मिल रहा है जिसमे रेलवे के तरफ से सभी सुविधाएँ दी जा रही है। तो आइए IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं –

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड-हिमाचल नहीं मध्यप्रदेश के इस हिल स्टेशन पर बिताए छुटियाँ, यादगार होगी ट्रिप

टूर पैकेज की जानकारी

  • पैकेज का नाम: MANASKHAND YATRA BY BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN
  • पैकेज कोड: EZUBG04A
  • टूर अवधि: 10 रातें / 11 दिन
  • यात्रा मोड: ट्रेन
  • यात्रा डेट: 05 जून 2024
  • प्रारम्भ स्थल: कोलकाता

इन स्टेशन कीजिए बोर्डिंग

अगर आप इस टूर में शामिल होना चाहते है तो पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग जगहों से बोर्डिंग कर सकते है। बोर्डिंग स्टेशन के लिस्ट में हावड़ा, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, बरौनी, हाजीपुर, सीवान, छपरा और गोरखपुर का नाम शामिल है।

आप इनमें से कही से अपना पैकेज बुकिंग कर सकते है और इन्हें स्टेशन से यात्रा में शामिल हो सकते है।

इन जगहों की होगी यात्रा

टूर पैकेज में आपको अल्मोड़ा, भीमताल,चंपावत, लोहाघाट, चकौरी, नैनीताल और टनकपुर की सैर करने का मौका मिलेगा। यह टूर आपको उत्तराखंड के कुमाऊं को करीब से देखने का मौका दे रहा है।

  • टनकपुर – पूर्णागिरि, शारदा नदी घाट पर शाम की आरती और भजन
  • चंपावत/लोहाघाट-बालेश्वर, चाय बागान, मायावती
  • हाट कालिका मंदिर, पाताल भुवनेश्वर
  • जागेश्वर धाम
  • गोलू देवता – चितई
  • नंदा देवी,
  • कैंची धाम – बाबा नीम करोली मंदिर
  • कसार देवी और कटारमल सूर्य मंदिर
  • नानकमत्ता गुरुद्वारा – खटीमा,
  • नैना देवी-नैनीताल

मिलेगी ये सुविधाएँ

टूर पैकेज की बुकिंग पर आपको सभी चीजों की व्यवस्था दी जाएगी, आने जाने के लिए ट्रेन में टिकट, घूमने के लिए बस की सेवा साथ ही टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था भी IRCTC ही करेगी। इस टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा।

जानिए इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। इस टूर पैकेज में स्टैंडर्ड कैटिगिरी में किराया 28,020 रुपये है. वहीं, डिलेक्स कैटिगिरी में किराया 35340 रुपये है।

5 से 11 साल के बच्चों का किराया 28,020 रुपये है और डिलैक्स कैटिगिरी में 5 से 11 साल के बच्चों का किराया 35340 रुपये है।

ऐसे करें बुकिंग

आपको बता दे कि इस टूर के लिए कुल 300 सीटें उपलब्ध है, बुकिंग के लिए आप IRCTC के किसी केंद्र पर जा सकते है या फिर इसके आधिकारिक वेबसाइट से भी बुकिंग कर सकते है। आप निचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी इसकी बुकिंग कर सकते है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से मात्र 5 हजार के बजट में केदारनाथ की यात्रा, इस तरह से प्लान कीजिए अपना ट्रिप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *