इस मानसून कीजिए कभी न भूलने वाला ट्रिप! खो जायेंगे मालशेज घाट के खूबसूरती में

जून का महीने की शुरुआत हो चुकी हैं और अब धीरे-धीरे मानसून भी जल्द अपनी एंट्री लेने वाला हैं। इन दिनों भीषण गर्मी के चलते सभी लोग कही न कही जाने का प्लान कर ही लेते हैं। लेकिन मानसून आते ही प्रकृति के सूंदर नज़ारे देखने की तो बात ही अलग हैं।

मानसून में प्रकृति जितनी सुंदर लगती है उतनी किसी और मौसम में शायद ही लगती है और यही वजह है की पहले बारिश के साथ ही हर किसी का दिल झूठ उठता है।

मानसून आते ही झरने, नदियां भी अपना विकराल रूप ले लेते हैं। ऐसे में आप महाराष्ट्र में स्थित कालू वॉटरफॉल का मजा इस मानसून में ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कालू वॉटरफॉल के बारें में।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rutuja Kamble (@kamblerutujaa)

एडवेंचर से भरपूर हैं कालू वॉटरफॉल

महाराष्ट्र के मालशेज घाट में स्थित यह कालू वाटरफॉल बेहद ही सूंदर वॉटरफॉल में से एक हैं। जो कि 1200 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह वॉटरफॉल का पानी 5 खंडों में नीचे गिरता है। लेकिन यहाँ नीचे से देखने पर ऐसा लगता हैं एक खंड से पानी तेज रफ़्तार की स्पीड में आ रहा हैं।

मानसून में दिखता ज्यादा सूंदर

मानसून के आते ही तेज बारिश के चलते सभी नदी, तालाब झरने में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण झरने बेहद ही खूबसूरत लगने लगते हैं। ऐसे ही यह कालू झरना भी अपने चारो और हरियाली और पानी का तेज बहाव के कारण नीचे गिरने से यह बहुत सूंदर लगता हैं। इस वजह से मानसून के समय हजारों सैलानी इस वॉटरफॉल का मजा लेने आते हैं।

कब हैं घूमने जाने का समय

यदि आप इस वॉटरफॉल में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय  जुलाई–अगस्त और सितंबर अक्टूबर होता हैं। इस समय यहाँ आकर आप ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं। इसके साथ मानसून के आते ही चारो तरफ हरियाली और रंग- बिरंगे फूल यहाँ देखने को मिलते हैं। जो पर्यटक को ज्यादा लुभाते हैं।

कैसे जाएं कालू वॉटरफॉल

कालू वॉटरफॉल घूमने जाने के लिए आपको मुंबई या फिर पुणे पहुंचना पड़ेगा। यहाँ से आप मालशेज घाट के लिए गाड़ी पकड़ सकते हैं। इसके बाद आपको  एमटीडीसी पॉइंट तक आना है।

यहाँ आने के बाद आपको थीबती गांव  जाना पड़ेगा यहाँ से आप ट्रेकिंग के जरिए कालू वॉटरफॉल का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *