3 दिन के ट्रिप में घूम आइए ये 5 हिल स्टेशन! दिल्ली से है तो आज ही कर लीजिए प्लानिंग

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और भारत में ज्यादातर हिस्सों में इस समय गर्मी बर्दाश्त से बाहर हो जाती है। दिल्ली में तो गर्मी इतनी ज्यादा पड़ती है ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए सबसे पहले दिमाग में आता हैं कि गर्मी पड़ते ही किसी ठंडे हिल स्टेशन में जाकर इस भयंकर गर्मी से राहत पाए।

तो आज की इस पोस्ट में आपको दिल्ली के पास कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताउंगी जहाँ जाकर आप अपनी गर्मी की छुट्टी परिवार के साथ बना सकते हैं।

नैनीताल

नैनीताल भारत का एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है जहां साल भर पर्यटक घूमने-फिरने और छुट्टियां बिताने आते हैं। नैनीताल अपनी खूबसूरत झीलों, पहाड़ों के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां नैनीताल के आस-पास कई सारी झीले हैं। यहाँ पर आप कई सारे मंदिर का भी भ्रमण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नैनीताल से भी सुंदर है 30 मिनट दूर स्थित यह हिल स्टेशन, बिना देखे ही लौट जाते है आधे से ज्यादा पर्यटक

मसूरी

मसूरी गर्मियों में शहर की गर्मी से राहत पाने के लिए यह एक अच्छी जगह हैं। यहाँ दिल्ली से 294 किलोमीटर दूर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपने सुंदर पहाड़ों और सुहाने मौसम के लिए जाना जाता है। यहाँ आप फैमिली के साथ समय बिता सकते हैं। यहां पर खूबसूरत वॉटरफॉल, पहाड़, झील है जो देखने में बहुत ही सूंदर दिखते हैं। 

लैंसडौन

लैंसडौन दिल्ली से 265 किलोमीटर दूर एक छोटा हिल स्टेशन है। दिल्ली से यहां तक पहुंचना बड़ा ही आसान है आप अपनी गाड़ी से ड्राइव करके चार से पांच घंटे में आप यहां तक पहुंच सकते हैं।

यहां घूमने के लिए आपको सूंदर झील,  हिमालय व्यू प्वाइंट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यहां का मौसम बहुत ही सूंदर और शांत होता हैं। अगर आप दिल्ली की भीड़-भाड़ और गर्मी से कुछ राहत पाना चाहते हैं तो यह जगह आपको जरूर पसंद आएगी है।

 ऋषिकेश

दिल्ली से केवल 245 किलोमीटर की दूरी पर स्थित योगनगरी ऋषिकेश घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक हैं। यहां तक आप बस ट्रेन और अपनी गाड़ी से किसी भी तरह से आसानी से पहुंच सकते हैं।

योगनगरी ऋषिकेश योगा मेडिटेशन धार्मिक स्थल गंगा घाट और यहां होने वाली राफ्टिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है अगर आप योग साधना और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए आना चाहते हैं। तो आपको यहां जरूर आना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश जा रहे तो भूल न जाए यहाँ जाना, इन 3 वॉटरफॉल को देखे बिना ट्रिप रहेगी अधूरी

कसोली

कसौली हिमाचल प्रदेश का ठंडा और खूबसूरत हिल स्टेशन है यह हिल स्टेशन दिल्ली से 290 किलोमीटर दूर है। यहां आप दिल्ली से 5 घंटे की ड्राइव करके आ सकते हैं। यहां आप राइडिंग रोप्स एंड ट्रैकिंग और प्राकृतिक सुंदरता के मजे ले सकते हैं। यह हिल स्टेशन दूसरे हिल स्टेशनों के मुकाबले थोड़ा सस्ता भी है और पर्यटकों के बीच बेहद पसंद किया जाता है।

ये भी पढ़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *