इस एक रिसोर्ट में दिखती है राजस्थान के संस्कृति की पूरी झलक, लंदन और दुबई में भी है ब्रांच
राजस्थान अपनी संस्कृति और रहन सहन के लिए पूरी दुनियाभर में जाना जाता है, और इसी राजस्थानी सभ्यता को देखने के लिए हर साल लाखों लोग देश विदेश से राजस्थान पहुंचते है।
ऐसे में अगर आप भी राजस्थान के इस संस्कृति को करीब से देखना चाहते है तो आपको राजस्थान जाने की जरूरत भी नहीं है। आज हम आपको एक ऐसे रिसोर्ट के बारे में बताने जा रहे है जहाँ पहुंचकर आपको लगेगा आप बिलकुल ही राजस्थान के किसी गाँव में पहुंच गए है।
यह एक लक्जरी रिसॉर्ट है जो आपको राजस्थानी गाँव की संस्कृति का एहसास करवाता है, बता दे कि यह रिसोर्ट जयपुर और जैसलमेर के अलावे नॉएडा, सोनीपत, इंदौर तथा दुबई और लंदन में भी स्थित है।
चोखी ढाणी राजस्थान की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करता है, चोखी ढाणी का मतलब होता है “अच्छा गांव”। यहां प्राचीन कलाकृतियों, हस्तशिल्प, चित्रकारी, लोक कथाओं और मूर्तियों के साथ पारंपरिक राजस्थान का वास्तविक चित्रण देखने को मिलता है।
View this post on Instagram
यहाँ आकर आपको ऐसा लगेगा मानो आप किसी राजस्थान के पारम्परिक गाँव में पहुंच गए हो, राजस्थानी अंदाज में आपका स्वागत, चारपाई पर लेटने का आनंद, लोक गीत, लोक नृत्य और राजस्थानी भोजन का अनोखा संगम ये सब कुछ आपको यहाँ देखने को मिलता है।
View this post on Instagram
चोखी ढाणी में जाने के लिए आपको एक प्रवेश टिकट लेना होता है, इसी टिकट में कई एक्टिविटी और भोजन भी शामिल होता है। टिकट दर वैसे तो अलग अलग जगहों पर अलग होता है लेकिन आमतौर पर बड़ों के लिए 700-1100 रुपये प्रति व्यक्ति है वहीं बच्चों के लिए 400 से 700 रुपये प्रति बच्चा रहता है।
Excellent 👌👌