घूमने का है शौक पर बजट की है टेंशन, तो यह बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन यात्रा का मजा कर देंगे दुगना

Low Budget Places to Visit in India:  घूमने फिरने का शौक तो हर किसी को होता है। लेकिन अक्सर हमारे फाइनेंशियल कंडीशंस सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने खड़ी हो जाती है। भारत में घूमने की यूं तो अनगिनत ट्रैवल डेस्टिनेशन है लेकिन अधिकतर स्थानों पर आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं तब जाकर आप वहां की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं।

लेकिन आज अपने इस आर्टिकल में हम आपकी इस समस्या का एक सोल्यूशन लेकर आए हैं जहां आप अपने ट्रैवलिंग के शौक को पूरा कर सकते हैं वह भी बहुत ही नॉमिनल खर्चे में। यह टूरिस्ट लोकेशन सस्ते होने के बावजूद भी बेहद ही खूबसूरत है, जहां केवल 5000 रुपए के अंदर आप अपनी पूरी ट्रिप इंजॉय कर सकते हैं।

कसोल, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश ट्रैवल लवर के लिए किसी जन्नत से काम नहीं है लेकिन अगर आप कम बजट में हिमाचल की खूबसूरत वादियों का आनंद उठाना चाहते हैं तो हिमाचल का कसोल आपके लिए एक आदर्श लोकेशन है। कुल्लू से सिर्फ 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह खूबसूरत हिल स्टेशन पार्वती घाटी में लोकेटेड है।

Credit: himalayanambition-in

यदि आप दिल्ली से कल की यात्रा करना चाहते हैं तो ₹1000 खर्च करके वोल्वो बस द्वारा यह यात्रा पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा यहां रुकने के लिए आपको ₹500 तक में बजट फ्रेंडली होटल आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा खाने-पीने के लिए आपको यहां कम बजट के कई रेस्टोरेंट और कैफे मिल जाएंगे। जहां आप 2 से 3 दिन एक खूबसूरत ट्रिप इंजॉय कर सकते हैं।

लैंसडाउन, उत्तराखंड

उत्तराखंड में घूमने के लिए कई हिल स्टेशन है। जहां जहां हर समय पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन अगर आप भीड़ भाड़ से दूर किसी शांत लोकेशन पर पहाड़ों की खूबसूरती का मजा लेना चाहते हैं तो उत्तराखंड का लेंस डाउन एक परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन है।

Credit: herzindagi.com

दिल्ली से लैंसडाउन की दूरी ढाई सौ किलोमीटर है जिसे आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से पूरा कर सकते हैं । यहाँ पहुंच कर आपको यहाँ स्टे करने के लिए 700 से 800 रुपये  तक में कई बजट फ्रेंडली होटल मिल जायँगे ।

लैंसडाउन में घूमने के लिए आपको एक से एक खूबसूरत पर्यटक स्थल मिल जाते हैं जहां आप प्रकृति की गोद में बैठकर सुकून के कुछ पल गुजर सकते हैं।

पचमढ़ी, मध्य प्रदेश

‘सतपुड़ा की रानी’ की रानी कहलाने वाले ये खूबसूरत हिल स्टेशन  मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में  स्थित है । यहां घूमने के लिए कई  ऐतिहासिक प्राचीन स्मारक, प्राकृतिक नज़ारे ,झरने,  गुफा, हरे भरे जंगल हैं जहाँ आप एक यादगार ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं । अगर आप एडवेंचर एक्टिविटीज के शौकीन हैं तो आपको यहाँ  जिप्सी राइड, हॉर्स राइड और कैंपिंग का मौका मिलता है ।

Credit: localguidesconnect.com

बात करें रहने के खर्चे की, तो आपको 500 रुपये  के हिसाब से स्टे करने के लिए अच्छे रूम्स मिल जाते हैं । घूमने के लिए अगर आप जिप्सी के माध्यम चुनते हैं तो आपको इसके लिए 1200 रूपए तक खर्चने होंगे ।

तवांग,अरुणाचल प्रदेश

पूर्वी भारत के राज्यों की ख़ूबसूरती और यहाँ का आध्यात्मिक संस्कृति को करीब से महसूस करने के दूर दूर से सैलानी यहाँ पहुंचते हैं । यहाँ के कई प्राकृतिक सुंदरता वाले टूरिस्ट डेस्टिनेशन में एक है अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग शहर .  आध्यात्मिकता से जुड़े  तवांग शहर घूमने के लिए कई खूबसूरत लोकेशन हैं ।

Credit: herzindagi.com

काम बजट में तवांग शहर पहुंचने के लिए ट्रैन का माधयम चुन सकते हैं । यहाँ रुकने के लिए आपको सस्ते होटल आसानी से मिल जाते हैं । तवांग में दुनिया का सबसे दूसरा सबसे बड़ा बौद्ध मठ है इसके अलावा यहाँ आप कई खूबसूरत लोकेशन के साथ  आर्किड अभयारण्य और टिपी ऑर्किड अभयारण्य की भी सैर कर सकते हैं ।

अंत में हम आपसे यही कहना कहेंगे की अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो अब  बजट की चिंता छोड़िए और अपना सामान पैक करके निकल जाइए इन खूबसूरत पर्यटक स्थलों को एक्सप्लोर करने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *