लक्षद्वीप घूमने का बना रहे प्लान तो इस यात्रा पर जाने से पहले ये 5 नियम जान लेना है बहुत जरूरी!

हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा की गई लक्ष्यद्वीप की यात्रा के बाद अब इस खूबसूरत आईलैंड पर बहुत से यात्री पहुंच रहे हैं। इन अनछुए द्वीप  की खूबसूरती में डूब कर एक रोमांचक और यादगार अनुभव अपनी ट्रैवल डायरी जोड़ने के लिए तैयार है।

अगर आप भी आने वाले समय में लक्षद्वीप जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे पांच नियमों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनका पालन आपको अपने लक्ष्यदीप की यात्रा के दौरान करना बहुत जरूरी है नहीं तो यह अनुभव आपके लिए एक बुरा सपना भी साबित हो सकता है। तो चलिए अब जान लेते हैं की अपनी लक्षद्वीप यात्रा में आपको किन-किन बातों का खास ख्याल रखना है-

साफ सफाई का रखें खास ख्याल

लक्ष्यद्वीप की गिनती ऐसे कुछ आईलैंड में होती है जहां पर पर्यटक बहुत अधिक संख्या में नहीं पहुंचते थे जिसकी वजह से यहां की साफ सफाई बहुत ही अच्छी है। आम पर्यटक स्थलों की तरह जगह कूड़े के ढेर आपके यहां देखने को नहीं मिलते हैं .

यहां की लोकल गवर्नमेंट द्वारा भी साफ-सफाई के लिए काफी सख्त नियम बनाए गए हैं। तो यहां की यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की गंदगी फैलाना आपको मुश्किल में डाल सकता है इसलिए साफ सफाई का खास ध्यान रखें। अपने द्वारा प्रयोग किए गए बोतल रैपर्स आदि को इधर-उधर फेंकने के बजाय डस्टबिन या अपने बैग में ही रखें।

मदिरा पान निषेध

लक्षद्वीप में नारकोटिक्स डिपार्टमेंट द्वारा बन किए गए सभी प्रकार के ड्रग्स का प्रयोग करना प्रतिबंधित है इसलिए किसी भी प्रतिबंधित शराब या मादक पदार्थ कैसे बना से परहेज करें। नहीं तो उसे यात्रा के दौरान आपको काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

इकोसिस्टम की सुरक्षा

जैसा कि आप सभी जानते हैं लक्षद्वीप के लोगों का मुख्य व्यवसाय मछली पालन है जो कि यहां के एक सिस्टम का एक मुख्य भाग है इसलिए हमारी आपको सलाह है कि यहां के बीचों ऐसी कोई भी एक्टिविटी ना करें जिससे यहां के जलीय जीवन को नुकसान पहुंचे।

इसके अलावा यहां के समुद्री किनारे पर पाए जाने वाले कोरल को वहां से बिना पूछे उठाने से अच्छा रहेगा उन्हें किसी लोकल दुकान से खरीदना।

cradit: treehugger

लोकल परंपराओं का सम्मान

आपको बता दे लक्षद्वीप में रहने वाले लोकल लोगों के अपने कुछ खास नियम और परंपराएं हैं। तो ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे यहां की लोकल लोगों के परंपराओं पर किसी भी प्रकार की चोट पहुंचे।

इन अनोखे परंपराओं और नियमों का आनंद लें और उनके साथ उनके त्योहारों और में घुल मिलकर अपनी यात्रा को और रोमांचक बनाएं।

credit: ritiriwaz

पहने ऐसे कपड़े

आपको बताना चाहेंगे लक्षद्वीप यात्रा के दौरान अवसर के अनुसार ही कपड़े पहने किसी भी प्रकार की नग्नता यहां पर स्वीकार नहीं किए जाते हैं इसलिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जिससे किसी भी पारंपरिक नियम को नुकसान ना हो।

यहां पर फोटोग्राफी के संबंध में एक नियम यह भी है कि यदि आप किसी लोकल की फोटो खींचना चाहते हैं तो उनसे इसकी परमिशन जरूर ले।

आखिर में हम यही कहना चाहेंगे लक्षद्वीप जैसे खूबसूरत लोकेशन पर घूमने का अपना एक अलग ही आनंद है लेकिन फिर भी अपनी इस यात्रा को एक अच्छा अनुभव देने के लिए कुछ नियमों पालन जरूर करें और एक यादगार यात्रा अनुभव को पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *