केदारनाथ में करना है बाबा के दर्शन तो अपने पैकिंग लिस्ट में ये चीजें मत भूलना!

हर-हर महादेव दोस्तों!
अगर आप भी बाबा केदार के दर्शन करने के लिए केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज़्यादा ज़रूरी है। क्योंकि इस आर्टिकल में मैं बात करने वाला हूँ केदारनाथ यात्रा की ज़रूरी पैकिंग के बारे में।
अक्सर लोग केदारनाथ यात्रा पर बिना किसी प्लानिंग के निकल जाते हैं और वहाँ पहुँचने के बाद उन्हें काफी ज़्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में, आपको केदारनाथ यात्रा में कोई दिक्कत न आए इसके लिए ज़रूरी है कि आपका सारा सामान अच्छे से पैक हो और हर ज़रूरत की चीज़ आप साथ लेकर जाएँ।
पैकिंग की बात करें तो सबसे पहले और सबसे ज़रूरी चीज़ है – एक अच्छा बैग।
आप अपने इस यात्रा के लिए एक हल्का और मजबूत बैग चुनें, जिसमें आप अपने सारे सामान को अच्छे से रख सकें। आप किसी नार्मल बैकपैक की जगह एक रक्सैक या ट्रेकिंग बैग चुनें जो वाटरप्रूफ या वाटर रेसिस्टेंट हो। आप अपने लिए 50 से 55 लीटर कैपेसिटी वाला कोई भी बैग ले सकते हैं।
नंबर 2 है – ट्रैकिंग शूज़
इस यात्रा के लिए आपके पास ट्रैकिंग वाले जूते होने चाहिए। केदारनाथ मंदिर जाने के लिए आपको 16 से 18 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप नार्मल स्पोर्ट्स शूज़ की जगह अच्छे ग्रिप वाले ट्रैकिंग शूज़ पहनेंगे, तो आप फिसलन से बचेंगे और लंबे ट्रैक में आरामदायक भी रहेंगे।
नंबर 3 है – ज़रूरी कपड़े
केदारनाथ में मौसम का कोई भरोसा नहीं होता – कभी धूप, कभी बारिश, तो कभी हड्डियाँ कपा देने वाली ठंड। ऐसे में आपके पास जैकेट, स्वेटर, मफलर, ऊनी मोज़े, दस्ताने और टोपी ज़रूर होने चाहिए। इसके साथ ही आप अपने साथ एक रेनकोट और एक्स्ट्रा जोड़ी अंडरगारमेंट्स भी ज़रूर पैक कर लें।
नंबर 4 है – ज़रूरी दवाइयाँ
केदारनाथ धाम काफी ऊँचाई पर स्थित है और इसी वजह से लोगों को सिर दर्द, साँस फूलना, उल्टी या थकान जैसी समस्याएँ हो जाती हैं। ऐसे में आप अपनी नियमित दवाइयों के साथ-साथ सिरदर्द, बुखार, पेट दर्द, खाँसी, दस्त और उल्टी की दवाइयाँ ज़रूर रखें।
आप अपने साथ मूव स्प्रे, डेटॉल, कॉटन, ग्लूकोज और ORS भी ज़रूर रख लें।
नंबर 5 है – थोड़ा ड्राई राशन
केदारनाथ की यात्रा लंबी होती है और हर मोड़ पर आपको खाना नहीं मिल सकता। इसलिए अपने बैग में कुछ हल्के-फुल्के एनर्जी स्नैक्स रखें – जैसे ड्राय फ्रूट्स, मूँगफली, एनर्जी बार्स, चॉकलेट और बिस्किट।
नंबर 6 है – ज़रूरी गैजेट्स
केदारनाथ में वैसे तो हर सिम कार्ड चलता है, मगर अगर आप अच्छी कनेक्टिविटी चाहते हैं तो BSNL का एक सिम कार्ड अपने पास ज़रूर रखें। इसके अलावा आप अपने साथ एक अच्छा पावरबैंक और एक टॉर्च ज़रूर रखें।
नंबर 7 है – ज़रूरी सर्टिफिकेट्स
केदारनाथ जाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है। ऐसे में आप अपने साथ यात्रा पर्ची और एक आधार कार्ड या कोई अन्य डॉक्यूमेंट ज़रूर रखें।
नंबर 8 है – पर्सनल केयर की चीज़ें
यात्रा के दौरान हाइजीन का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है, खासकर जब आप खुले वातावरण में सफर कर रहे हों। इसलिए अपने रोज़ाना इस्तेमाल की चीजें जैसे टूथब्रश, पेस्ट, साबुन, सैनिटाइज़र, वेट वाइप्स, लिप बाम और सनस्क्रीन ज़रूर साथ रखें।
यदि आप मंदिर में पूजा करना चाहते हैं, तो अपने साथ रुद्राक्ष माला, अगरबत्ती, चंदन, फूल या छोटा पूजा थाल ले सकते हैं। हालाँकि मंदिर के पास भी ये सभी चीज़ें मिल जाती हैं, इसलिए ज़रूरत हो तो ही साथ रखें।
और हाँ, एक बात और –
केदारनाथ यात्रा में आपको शारीरिक रूप से भी मजबूत होना ज़रूरी है। यात्रा से कुछ दिन पहले रोज़ाना टहलना, सीढ़ियाँ चढ़ना और गहरी साँस लेने की एक्सरसाइज़ करना शुरू करें।
इससे आपका शरीर ऊँचाई और मौसम के बदलाव को बेहतर तरीके से संभाल पाएगा।
तो दोस्तों, ये थी केदारनाथ यात्रा के लिए ज़रूरी पैकिंग लिस्ट। अगर आप इस लिस्ट को फॉलो करेंगे, तो आपकी यात्रा ना सिर्फ सुरक्षित बल्कि आरामदायक भी होगी।