Kedarnath Bag Packing: केदारनाथ जाने की है तैयारी, साथ में जरूर रखें ये चीजें!
Kedarnath Bag Packing: केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने में अब कुछ ही दिन बाकि रह गए है ऐसे में इसका इंतजार पूरा भारत कर रहा है। केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए लोग महीनों इंतजार में रहते हैं।
इसमें कोई दो राय नहीं कि केदारनाथ धाम की यात्रा आपके जीवन के सबसे अलग अनुभवों में से एक होता है, यहाँ जाकर ऐसा लगता है कि मानों आप किसी दूसरी दुनिया में आ गए हो। केदारनाथ धाम हर तरफ से पहाड़ों और बर्फीली चोटियों से घिरा हुआ है।
हर साल लाखों लोग इस धाम की यात्रा करते है, ऐसे में अगर आपकी भी प्लानिंग है केदारनाथ की यात्रा करने का तो चलिए आपको कुछ जरूरी सामग्रियों की लिस्ट बताते है जिन्हें आपको अपने यात्रा से पहले बैग में जरूर डाल लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में लीजिए ठण्ड का आनंद, बच्चों के लिए छुट्टी में प्लान करें इन 5 जगहों की यात्रा
मौसम के बारे में जानकारी रखें
केदारनाथ का मौसम बहुत जल्दी बदलता है, कब कैसा मौसम होता किसी को भी नहीं पता। ऐसे में जब आप यात्रा पर जा रहे हो तो अगले कुछ दिनों के फोरकास्ट को जरूर देख ले।
गर्म कपड़े ले जाएं
चाहे आप किसी भी मौसम या महीने में यात्रा कर रहे हो, केदारनाथ में बहुत ठंड होती है। ऐसे में जब भी आप जाने की तैयारी करें तो गर्म कपड़ों को बिलकुल नहीं भूले।
अपने साथ गर्म कपड़े जैसे कि जैकेट, मफलर, टोपी, और दस्ताने जरूर पैक करें। साथ ही, बारिश से बचने के लिए रेनकोट या छाता भी ले जाना न भूलें. इससे आपकी यात्रा सहज और सुखद रहेगी।
इन जरूरी सामान को भी साथ रखें
कपड़ों के अलावे भी बहुत सी ऐसी चीजें है जो आपको साथ लेकर जाना चाहिए, इनमें टॉर्च, एक्स्ट्रा बैटरी, मोबाइल चार्जर, पहली मदद की किट, और पानी की बोतल शामिल हैं। इसके साथ ही आप ड्राई फ़ूड जरूर रख ले साथ में।
ये भी पढ़ें: कैसे और कब होगी केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग, जानिए पूरी डिटेल्स