Car से Jim Corbett Park जाना है? जान लें Petrol खर्च से लेकर ठहरने और घूमने तक की जरूरी बातें

अगर आप भी गाड़ी से दूर-दूर तक लॉन्ग ड्राइव करने के और घूमने के शौकीन है. तो आज हम आपको एक ऐसे परफेक्ट डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं जहां आपको दूर-दूर तक फैले हुए जंगल, नदियां और जंगल सफारी में बैठकर जंगली जानवरों से रूबरू होने का मौका मिलेगा.

इस सफर पर आप अपनी Car के साथ लॉन्ग ड्राइव करके एक बहुत ही बढ़िया ट्रिप प्लान कर सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ट्रिप की. जहां आप अपनी गाड़ी  में बैठकर उत्तराखंड के पहाड़ों का मजा लेते हुए यात्रा कर सकते हैं. तो चलिए अब हम आपको इस रोड ट्रिप के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां देते हैं जिससे आपका यह ट्रिप और भी एक्साइटिंग हो जाएगा.

CREADIT: THRILLST.COM

ऐसे करें कार का चुनाव

चलिए सबसे पहले जानते हैं कि कौन सी गाड़ी आपके लिए इस सफर में सबसे बेहतर रहेगी. जैसा कि आपको पता ही होगा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड में स्थित है. लेकिन साथी हम आपको बताना चाहेंगे कि इस इलाके में बहुत ज्यादा पहाड़ी क्षेत्र नहीं है. तो आपके पास जो भी गाड़ी है उसे आप अपने इस यात्रा को बड़ी आसानी से पूरी कर सकते हैं. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की इस रोड ट्रिप में आप दिल्ली से लगभग 5 से 6 घंटे के सफर में आसानी से पहुंच सकते हैं.

जिम कॉर्बेट के अंदर जंगल सफारी की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन इसके बावजूद भी आप अपनी कार  जंगल सफारी के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. क्योंकि जंगल सफारी करने के लिए आपको कॉर्बेट नेशनल पार्क की ही जीप को रेंट करना होगा.

तो आपके पास जो भी गाड़ी उपलब्ध है आप उसे गाड़ी से अपनी यात्रा कर सकते हैं. जंगल सफारी करने के लिए आपको जीप के साथ एक गाइड भी मिलता है जो आपको जंगल के रास्ते में गाइड करता है.

रोड ट्रिप से पहले यह चेकलिस्ट करें पूरी

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क किए रोड ट्रिप की दूरी दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर की है तो इस दूरी को तय करने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना आवश्यक है. सबसे पहले यह है कि इस यात्रा से पहले आप जिस भी गाड़ी का चुनाव करें उसकी सर्विसिंग अवश्य कर लें. और अगर हाल ही में अपने गाड़ी की सर्विसिंग कराई है तो यात्रा से पहले एक बार उसको मैकेनिक चेक जरूर करवा ले.

यात्रा करने से पहले फ्यूल टैंक जरूर फुल करवा ले तथा किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति के लिए सभी औजार गाड़ी में अवश्य रखें. जिस समय रहते आप उसका इस्तेमाल कर सके.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बारे में खास बातें

जिम कॉर्बेट पार्क देश के बेहतरीन नेशनल पार्क में शुमार है आपको बता दे इस पार्क में मुख्य पांच जोन है-

  • ढिकाला जोन
  •  बिजरानी जोन
  • सोनानदी जोन
  • डोमुण्डा जोन
  •  झिरना जोन
CRADIT:india.com

खूबसूरत घने जंगलों के साथ-साथ यहां पर आपको रामगंगा सोन नदी मंडल नदी और पलायन नदियां भी मिलेगी . कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंदर मुख्य रूप से जंगली हाथी, टाइगर, तेंदुए,  बार्किंग हिरण, घुरड और नीलगाय,समबर, चीतल, हॉग हिरण,  जंगली बिल्ली जैसे जानवर आसानी से देखे जा सकते हैं.

जंगली जानवरों के अलावा यहां पर देसी विदेशी पक्षियों की भी 500 से अधिक प्रजातियां देखने को मिलती हैं. जिम कॉर्बेट पार्क का पूरा एरिया लगभग 521 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कर करता है. इसलिए आपको यहां ठहरने व घूमने के लिए जोन का निर्णय पहले ही ले लेना चाहिए.

रामनगर से केवल 10 ही किलोमीटर की दूरी पर एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर जिसे गर्जिया देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है, स्थित है. अपनी इस यात्रा में इस मंदिर में माता गर्जिया के दर्शन करना ना भूले गर्जिया देवी मंदिर कोसी नदी के बीच में एक बड़ी चट्टान पर स्थित है जो ढिकुली क्षेत्र में आता है.

होटल, जंगल सफारी

बात करें यहां पर ठहरने के लिए होटल की, तो साधारण से लेकर उच्च श्रेणी के लग्जरी होटल आपको यहां आसानी से मिल जाएंगे. तो आप अपने बजट के अनुसार कोई भी होटल या रिजॉर्ट का चुनाव कर सकते हैं

यहां के अच्छे होटल में लोक संगीत का कार्यक्रम अक्सर आयोजित किया जाता है जिससे आप उत्तराखंड के संस्कृति से भी परिचित होंगे. और साथ ही अगर आप खाने पीने के शौकीन हैं तो उत्तराखंड के पहाड़ी पकवान भी जरूर आजमाइएगा.

जंगल सफारी के की बुकिंग आप अपने होटल से ही करवा सकते हैं. जहां सुबह-सुबह जंगल सफारी के सफर पर आप गाइड और जंगल जीप के साथ रवाना होकर जिम कॉर्बेट पार्क में जंगलों के बीच जानवरों और पशु पक्षियों को देख सकते हैं.

कितना आएगा खर्चा

तो लिए अब जान लेते हैं इस पूरे ट्रिप में आपको लगभग कितने रुपए खर्च करने होंगे. सबसे पहले रोड ट्रिप की अगर बात करें तो दिल्ली से जिम कॉर्बेट पार्क तक फ्यूल के लिए आपको लगभग चार से ₹5000 डीजल गाड़ी के लिए खर्च करने होंगे. इसके अलावा रास्ते में पढ़ने वाले टोल टैक्स में लगभग ₹500 के आसपास का खर्चा आएगा.

बात करें होटल के किराए की तो आपको 1500 से लेकर हजारों रुपए तक के होटल यहां आसानी से उपलब्ध है आप अपने बजट के अनुसार होटल बुक कर सकते हैं. जंगल सफारी बुक करने के लिए आपको ₹2200 तक का टिकट लेना होगा. इसके अलावा खाने-पीने में प्रति व्यक्ति लगभग ₹1000 तक का खर्चा आ जाता है.

जिम कॉर्बेट पार्क की जंगल सफारी और खूबसूरत जंगलों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है और यहां की जंगल सफारी के लिए हर साल लाखों की संख्या में लोग आते हैं. तो आप भी एक बार जिम कॉर्बेट पार्क की यात्रा रोड ट्रिप के साथ जरूर करें. हमें यकीन है यह आपके लिए एक यादगार अनुभव रहेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *