रहने-खाने की चिंता छोड़ घूम आइए कश्मीर, MP वालों के लिए IRCTC का तोहफा, लांच हुआ सबसे सस्ता टूर पैकेज

कश्मीर की मनमोहक वादियों में घूमने का सपना लगभग हर भारतीय का होता हैं। यहाँ पर स्थित प्राकृतिक सुंदरता, बर्फ से ढके पहाड़, हरे-भरे घाटियां, शांत झील लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं।

यदि आप भी कश्मीर जाने का सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि आईआरसीटीसी ने मध्यप्रदेश से अपना टूर पैकेज पेश किया हैं। जिसमें आपको भोपाल से कश्मीर तक आना– जाना, रहना खाना पीना सभी चीज की पूरी फैसिलिटी दी जा रही हैं। आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारें में विस्तार से-

ये भी पढ़ें: धरती पर करना चाहते हैं स्वर्ग की सैर, तो ज़ांस्कर घाटी की बर्फ की चादर कर रही है आपका इंतजार

क्या हैं टूर पैकेज में शामिल

टूर पैकेज का नाम (Tour Package Name) Jannat-E-Kashmir Ex Bhopal
टूर पैकेज कोड (Package Code)

WBA036A

यात्रा अवधि (Tour Duration) 5 Nights/6 Days
यात्रा मोड (Travel Mode) Flight
यात्रा डेट (Tour Date) 26.05.2024 & 27.05.2024
प्रारम्भ स्थल (Departure) भोपाल
गंतव्य स्थल (Destinations) Bhopal – Srinagar – Gulmarg – Pahalgam – Sonmarg- Bhopal
Meal Plan Breakfast & Dinner

कब शुरू होगा सफर

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज 05 रात्रि और 6 दिन का होने वाला हैं। जिसकी शुरुआत 26.05.2024 और 27.05.2024 तारीख को होने वाली हैं। यदि आप भी इस टूर का लाभ लेना चाहते हैं तो इन दोनों डेट को नोट कर लीजिए।

क्या सुविधाएँ है शामिल

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को भोपाल से कश्मीर आने जाने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही पर्यटकों को होटल, बस, खाने पीने से लेकर घूमने के लिए गाइड की सुविधा भी दी जाएगी।

इन स्थानों में सैर करने का मिलेगा मौका

आईआरसीटीसी द्वारा पेश किए जाने वाले कश्मीर टूर पैकेज में पर्यटकों को श्रीनगर में शाम के समय मुग़ल गार्डन भ्रमण और होटल में रात्रि विश्राम के साथ खाना शामिल हैं।

इसके बाद सोनमर्ग में थजीवास ग्लेशियर, ताजीवास झील, ज़ोजिला दर्रा और गुलमर्ग में गुलमर्ग गंडोला, अल्पथाम गार्डन, पहलगाम घाटी, खिलनमर्ग और पहलगाम होटल स्टे के साथ बेताब वैली, चंदनवाड़ी और अरु वैली और वापस श्रीनगर पहुंचने पर शंकराचार्य मंदिर का दर्शन और इसके बाद डल झील के किनारे स्थित प्रसिद्ध हज़रतबल दरगाह जाएंगे

इसके बाद सीधे श्रीनगर की फ्लाइट से भोपाल तक भ्रमण कराया जाएगा।

जानिए कितना होगा किराया

  • इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 53950/
  • दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 48250/
  • तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 46650/
  • बच्चों के लिए 36450/- (बेड सहित) और 33400/- (बिना बेड के) होगा

इस तरह करें बुकिंग

आईआरसीटीसी के जन्नत-ए-कश्मीर टूर को बुक करने के लिए आप IRCTC के रीजनल सेण्टर जाकर या फिर IRCTC Tourism के ऑफिसियल वेबसाइट से इसकी बुकिंग कर सकते है। इसके साथ ही बुकिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नम्बरों पर संपर्क कर सकते है।

  • इंदौर –  8287931723, 9321901866
  • भोपाल – 8287931726, 9321901862
  • जबलपुर – 9321901832, 9321901861

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *