मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए IRCTC का दिल्ली से शानदार पैकेज, टिकट से लेकर रहने-खाने की कोई चिंता नहीं!

IRCTC Vaishno Devi Tour Package for Delhi: 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जम्मू शहर में कटरा की समीप की पहाड़ियों पर स्थित मां वैष्णो देवी का मंदिर एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है। हर साल देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग माता के दर्शन के लिए यहाँ पहुंचते है।

अगर आप मां वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे है तो IRCTC एक बड़ा मौका लेकर आया है, IRCTC ने तीर्थयात्रियों को धार्मिक स्थल वैष्णो देवी के दर्शन के लिए एक खास टूर पैकेज लांच किया है।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है। इसका पैकेज कोड NDR01 है। तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –

टूर पैकेज डिटेल्स

  • पैकेज का नाम: MATA VAISHNODEVI EX DELHI (WEEKDAY) (NDR01)
  • डेस्टिनेशन: माता वैष्णोदेवी
  • ट्रेवलिंग मोड: ट्रेन
  • क्लास: 3AC
  • प्रस्थान: नई दिल्ली (NDLS) / 08:40PM
  • यात्रा डेट: रविवार से गुरुवार 

मिलेगी ये सुविधाएँ

  • राजधानी के 3AC कोच में यात्रा
  • यात्रा कार्यक्रम के हिसाब से ट्रेन और बाहर खाने पीने की सुविधा
  • 2 रातें ट्रेन की जर्नी और 1 रात कटरा में विश्राम
  • कटरा के AC होटल में रहने की सुविधा
  • रास्ते में कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर, बागे बाहु उद्यान का दर्शन-पूजन

यात्रा का किराया

अगर आप अकेले इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करने जा रहे हैं। ऐसे में आपका प्रति व्यक्ति किराया 10,395 रुपये है। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 7,855 रुपये है। अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपको किराये के रूप में प्रति व्यक्ति 6,795 रुपये देना है।

बुकिंग का तरीका

आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कई तरह से कर सकते है, आप टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने और इसकी बुकिंग के लिए IRCTC के रीजनल सेण्टर नीचे दिए गए नंबर्स पर बात कर सकते है। (9717641764,9717648888,8287930712, 8287930620, 8287930751,8287930715,8287930718)

इतना ही नहीं आप सीधे IRCTC Tourism की ऑफिसियल वेबसाइट से सीधे इसकी बुकिंग भी कर सकते है।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *