IRCTC करा रहा है बदरीनाथ-केदारनाथ का दर्शन, 7 दिन के यात्रा में रहना-खाना सब FREE; जाने डिटेल्स

IRCTC ने टूरिस्टों के लिए दो धाम यात्रा टूर पैकेज पेश किया है, यह टूर IRCTC के स्पेशल देखो अपना देश योजना के तहत पेश किया गया है। इसमें श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के दो धाम की यात्रा कराई जाएगी।

IRCTC के इस धार्मिक यात्रा टूर पैकेज में दो धाम बदरीनाथ और केदारनाथ कवर होंगे, तो आइए आपको इस टूर के बारे में विस्तार से बताते है।

टूर पैकेज की जानकारी

  • Package Name: Do-Dham Yatra
  • Origin: Delhi
  • Destination Covered: KEDARNATH – BADRINATH
  • Traveling Mode: By Road
  • Group Size: 10 Passengers in Each Departures
  • Tour Dates: 22 May 2024, 22 June 2024 & 22 September 2024

मिलेगी ये सुविधाएँ

  • हर दिन अच्छे होटल में रुकने की व्यवस्था
  • दिल्ली से आगे की यात्रा के लिए ट्रैवेलर की सुविधा
  • हर दिन नाश्ता और रात्रि का भोजन
  • हर दिन एक पानी की बोतल
  • ट्रेवल इन्सुरेंस

पैकेज की कीमत

  • अगर आप अकेले इस पैकेज को बुक करते है तो आपको 63520 रूपए देने होंगे
  • दो लोगों की बुकिंग पर आपको यही पैकेज 38190 रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा
  • तीन लोगों की बुकिंग पर आपको 35100 रूपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे
  • 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 19000 रूपए और बिना बेड के बच्चों के लिए 13300 रूपए कीमत है।

ऐसे करें बुकिंग

इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप IRCTC के किसी नजदीक के केंद्र पर जा सकते है या फिर इसके आधिकारिक वेबसाइट से भी बुकिंग कर सकते है। आप निचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी इसकी बुकिंग कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *