6 दिन के का पैकेज में घूम आइए बैंकॉक और पटाया, IRCTC ने लांच किया सबसे सस्ता टूर पैकेज
IRCTC Thailand Tour Package: हर साल लाखों की संख्या में भारतीय विदेश में अपना समय और छुट्टियां मनाने के लिए जाते हैं। और यह नंबर हर साल बढ़ते ही जाता हैं। अभी के समय में ख़ास का युवाओं में घूमने का चलन सबसे ज्यादा बढ़ा हैं। इसी को देखते हुए आईआरसीटीसी आए दिन अपने विदेश का टूर पैकेज लांच करते रहती हैं। ताकि पर्यटक इसका फायदा उठा कर अपनी यात्रा का आनंद मजे से उठा पाए।
आईआरसीटीसी ने भारत के रहवासी के लिए थाईलैंड टूर पैकेज को लांच किया हैं। यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का रहेगा। जिसमे पर्यटकों को फ्लाइट, रहने, खाने-पीने और घूमने की सुविधा मिलेगी। इस टूर पैकेज में टूरिस्ट थाइलैंड की सैर का आनंद ले पाएंगे।
क्या है टूर पैकेज में शामिल
टूर पैकेज का नाम (Tour Package Name) | LUCKNOW EX THAILAND |
यात्रा अवधि (Tour Duration) | 5 Nights/6 Days |
यात्रा मोड (Travel Mode) | Flight |
यात्रा डेट (Tour Date) | 26.07.2024 to 31.06.2024 |
प्रारम्भ स्थल (Departure) | Lucknow |
गंतव्य स्थल (Destinations) | Thaliland |
खाना (Meal Plan) | Breakfast & Dinner |
कब से शुरू होंगी यात्रा
IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत 26 जुलाई से 31 जुलाई 2024 को हो रही हैं। यह टूर कुल 5 दिन और 6 रात का होने वाला हैं। जिसमे आईआरसीटीसी के तरफ से फ्लाइट, घूमने, खाने- पीने और रहने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस टूर की बुकिंग और अधिक जानकारी के लिए पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट में जा सकते हैं।
किन देशों में कराई जाएगी सैर
आईआरसीटीसी के थाईलैंड टूर पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होने वाली हैं। जहाँ आपका 26 जुलाई को फ्लाइट से थाईलैंड जाने का सफर शुरू हो जाएगा। इस टूर में पर्यटकों को थाईलैंड, पटाया व बैंकॉक की सैर कराई जाएगी।
क्या है किराया
- इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति Rs.68800/-
- दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति Rs. 59500/-
- तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति Rs. 58800/-
- बच्चों के लिए Rs.53900/- (बेड सहित) और Rs. 49,700/- (बिना बेड के) होगा
ऐसे करे बुकिंग
IRCTC के इस लखनऊ से थाईलैंड टूर पैकेज की बुकिंग करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर बुकिंग करनी पड़ेगी।