बैंगलोर, मैसूर और ऊटी के लिए IRCTC का खास टूर पैकेज, 7 दिनों के ट्रिप में रहना-खाना सब FREE
IRCTC Tour Package For 2024 : साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है अब ऐसे में लोग किसी खास जगह घूमने की प्लानिंग करते ही हैं तो इसके लिए भारतीय रेलवे द्वारा एक खास तैयारी की गई है।
आपको बता दे की 2024 की शुरुआत के साथ ही अब IRCTC ने 7 दिनों का टूर पैकेज तैयार किया है और इस टूर पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने की सभी व्यवस्था की गई है।
जाने कैसे होगी इस पैकेज की शुरूआत
आपको बता दे की इस टूर पैकेज की शुरूआत लखनऊ से होगी जिसमें आप बैंगलोर, मैसूर और ऊटी का ट्रिप कर पाएंगे , गणतंत्र दिवस की छुट्टियों में आप इसका मजा उठा सकते है ।
यह टूर 24 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 प्लान किया गया है आप IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जा कर इसे चैक सकते हैं।
ये भी पढ़े : मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए IRCTC का दिल्ली से शानदार पैकेज, टिकट से लेकर रहने-खाने की कोई चिंता नहीं!
क्या होगा इस ट्रिप का पूरा प्लान
- Day 1, इस दिन आपको लखनऊ से एयरपोर्ट के जरिए बैंगलोर ले जाएगा पहले दिन आपको बैंगलोर पहुंचकर मैसूर और वृंदावन गार्डन घूमाया जाएगा फिर आप होटल में चेक इन करेंगे।
- Day 2, आपको ब्रेकफास्ट के बाद चामुंडा मंदिर लेकर जाएंगे फिर मैसूर पैलेस, फिर कूर्ग के लिए रवाना होंगे। शाम को आपको Raja’s Seat लेकर जाया जाएगा, जहां का शाम का नजारा देखने वाला होता है और फिर आपके लिए कूर्ग के होटल में ठहरने की व्यवस्था है।
- Day 3, कूर्ग में ब्रेकफास्ट के बाद एलिफेंट कैंप ले जाया जाएगा फिर आपको कौशल नगर मॉनेस्ट्री, अब्बे वाटरफॉल और कॉफी प्लांटेशन लेकर जाया जाएगा रात को डिनर के बाद आप उसी कूर्ग के होटल में ही रुकेंगे है।
- Day 4, में आप ब्रेकफास्ट के बाद ऊटी जाएंगे यहां आपको हिल स्टेशन और शूटिंग प्वाएंट ले जाया जाएगा। लंच के बाद बांदीपुर नेशनल पार्क में हाथी, लोमड़ी और हिरण में कई जंगली जानवर उनके प्राकृतिक परिवेश में दिख सकते हैं।
- Day 5, में आप ऊटी में घूम पाएंगे यहां हजारों प्रकार के मसाले, 55 एकड़ में फैले सरकारी बोटानिकल गार्डन, शाम को टी फैक्ट्री, रोज गार्डन और वैक्स म्यूजियम घूमाया जाएगा। यहां आप लेक में बोट राइडिंग का मजा भी उठा पाएंगे।
- Day 6, में आपको बैंगलोर पैलेस घुमाया जाएगा और फिर रात को बैंगलोर के होटल में ही डिनर के बाद आपको रुकना होगा।
- Day 7 में आपको कफास्ट के बाद होटल से चेकआउट करवाया जाएगा फिर बैंगलोर एयरपोर्ट पर ड्रॉप कर दिया जाएगा, जहां से आप लखनऊ की फ्लाइट ले पाएंगे और साथ ट्रिप के आखिरी दिन आप समय मिलने पर इस्कॉन मंदिर घूम सकते है।
ये भी पढ़े : जयपुर के इन जगहों से दिखता है सनराइज का अद्भुत नजारा, ये रही टॉप 3 जगहों की लिस्ट
क्या होगी इस टूर की ट्रैवल फीस
आपको बता दे की टूर के लिए जो चार्जेज है वो कुछ इस तरह है की अगर आप अकेले यात्रा कर रहे है तो आपको प्रति व्यक्ति 55,250 रुपये देने होंगे और अगर दो लोगों के यात्रा करने पर 42,850 रुपये देने होंगे।
इसके साथ ही ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 40,900 रुपये चार्ज लगेगा और इसमें बच्चों का किराया अलग से 36,600 रुपये लगेगा जिनक उम्र 5-11 साल की बीच होना चाहिए।