IRCTC Tour: बिहार से जन्नत की सैर! 6 दिन के लिए खो जाइए कश्मीर की वादियों में, रहने-खाने की कोई चिंता नहीं

IRCTC Kashmir Tour Package: देश की सबसे अग्रणी टूरिज्म मैनेजमेंट कंपनी IRCTC अलग अलग जगहों के लिए टूर पैकेज पेश करती रहती है, इसी कड़ी में एक और टूर बिहार के लोगों के लिए जारी किया गया है।

IRCTC ने यह पैकेज बिहार की राजधानी पटना से धरती के स्वर्ग कश्मीर के लिए लांच किया है जो कि देखो अपना देश अभियान के तहत चलाया जा रहा है। इस पैकेज में आपको 6 दिन के लिए कश्मीर में घूमने का मौका मिल रहा है जहाँ आपको हर तरह कि सुविधाएँ दी जाएँगी। तो चलिए इस पैकेज के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते है –

टूर पैकेज की खास बातें

  • पैकेज का नाम – Fascinating Kashmir
  • पैकेज का कोड – EPA016A
  • यात्रा मोड – फ्लाइट
  • यात्रा की अवधी – 5 रातें, 6 दिन
  • प्रारम्भ स्थल – पटना, बिहार
  • डेस्टिनेशन – श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम

पटना से शुरू होगी यात्रा

इस टूर पैकेज की शुरुआत पटना से होगी जिसमे आपको पटना से फ्लाइट के जरिए श्रीनगर लेकर जाया जायेगा, यह टूर पैकेज 5 रातें और 6 दिन का होने वाला है जो कि 10 सितम्बर 2024 को शुरू होगा। आप इस टूर पैकेज के लिए प्री बुकिंग करा सकते है।

इन जगहों की यात्रा

इस टूर पैकेज के माध्यम से आपको कश्मीर के सबसे खूबसूरत जगहों की यात्रा करने का मौका मिल रहा है, आप अपने ट्रिप के दौरान श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम के खूबसूरत वादियों का दीदार कर पाएंगे।

मिलेगी ये सुविधाएँ

पैकेज में पटना से श्रीनगर आने जाने के लिए फ्लाइट की व्यवस्था होगी, यह फ्लाइट दिल्ली होकर श्रीनगर जाएगी। आपको यात्रा के दौरान हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर दिया जायेगा।

एक रात आपको हाउसबोट में भी रुकने का मौका मिलेगा और अन्य दिन कम्फर्ट होटल में रुकने की व्यवस्था होगी। कश्मीर के घूमने के लिए आपको टूरिस्ट व्हीकल दिया जायेगा।

जानिए क्या है किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है-

  • अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 48460 रुपये देना होगा
  • अगर आप दो लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 43655 रुपये देना होगा
  • अगर आप टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 42270 रुपये देना होगा
  • 5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज का किराया 33670 रुपये देना होगा और बिना बेड के 30925 रुपये देना होगा

ऐसे कराए बुकिंग 

IRCTC के इस खास कश्मीर टूर पैकेज को बुक करना काफी आसान है, आप इसे कई तरह से बुक कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन बुकिंग कर पाते है तो आपको IRCTC टूरिज्म की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर इसकी सबसे आसान बुकिंग कर लेनी चाहिए।

या फिर आप अपने नजदीकी IRCTC केंद्र पर जाकर इस टूर पैकेज को बुक कर सकते है।  इसके साथ ही इससे जुड़ी जानकारी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। 8595937727, 9771440056, 8595937711, 8595937731, 8595937732

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *