IRCTC लाया ऊटी और कूनूर घूमने का शानदार ऑफर, रहना-खाना होगा सब फ्री…!! देखें डिटेल्स

IRCTC Tour Package for Coonoor, Ooty : ऊटी जिसे उधगमंडलम के नाम से भी जाना जाता है यह सभी “हिल स्टेशनों की रानी” और नीलगिरी जिले की राजधानी है और यह भारत में सबसे लोकप्रिय पर्यटक रिसॉर्ट्स में से एक है।

यह पिकनिक स्थलों की भूमि भी है और यह समुद्र तल से 2,240 मीटर की ऊँचाई पर है उदगमंडलम में पर्यटकों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण पहाड़ी ट्रेन यात्रा है जो मेट्टुपालयम के पास कल्लार से ऊटी तक शुरू होती है और यह हर साल पर्यटकों के झुंड को आकर्षित करता है। 

अगर आप भी Ooty, Mudumalai या Coonoor घूमने जाने का सोच रहे है तो आपके लिए IRCTC एक बहुत बड़ा मौका लेकर आया है, IRCTC ने सभी यात्रियों के लिए एक खास टूर पैकेज लांच किया है।

IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Ooty-Mudumalai Package है और इसका पैकेज कोड SMR007 है तो आइए इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है –

टूर पैकेज डिटेल्स

  • पैकेज का नाम: Ooty-Mudumalai Package (SMR007)
  • डेस्टिनेशन: Ooty , Mudumalai , Coonoor
  • ट्रेवलिंग मोड: ट्रेन
  • ट्रेन कोच : Sleeper Class Train
  • टूर डेट :  Every Thursday at 21:05 hrs.
  • डिपार्चर स्टेशन : Chennai Central Railway station
  • यात्रा के दिन : 4 Nights/5 Days

मिलेगी ये सुविधाएं

  • 2 दिन के लिए आपके होटल में रहने की पूरी व्यवस्था।
  • इस ट्रिप में आपके नाश्ते और खाने की पूरी व्यवस्था।
  • टूर में सभी दर्शनीय स्थल पर जाने के लिए वाहन की व्यवस्था।
  • इसमें आपको Travel Insurance भी फ्री मिलेगा।
  • इसमें टूर पैकेज में आपको बस, होटल , मील , Insurance की सुविधा मिलेगी।
  • यह ट्रिप के लिए ट्रेन आपको चेन्नई से मिलेगी और वापस भी यही आपको छोड़ देगी।

टूर का किराया

बुकिंग का तरीका

आप इस टूर पैकेज की बुकिंग कई तरह से कर सकते है, आप टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने और इसकी बुकिंग के लिए IRCTC के रीजनल सेण्टर नीचे दिए गए नंबर्स पर बात कर सकते है। (9717641764,9717648888,8287930712, 8287930620, 8287930751,8287930715,8287930718)

इतना ही नहीं आप सीधे IRCTC Tourism की ऑफिसियल वेबसाइट से सीधे इसकी बुकिंग भी कर सकते है।

ये भी पढ़े : IRCTC Tour Package: सस्ते में सिक्किम घूमने का शानदार मौका, 7 दिन के लिए कीजिए कभी नहीं भूलने वाला ट्रिप
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *