IRCTC के साथ पूरा कीजिए विदेश यात्रा का सपना, लांच हुआ भूटान के लिए 6 दिन का स्पेशल पैकेज
IRCTC Bhutan Tour Package: IRCTC देश विदेश के अलग अलग टूरिस्ट प्लेसेस के लिए ढेर सारे टूर पैकेज (Tour Package) लांच करती रहती है, इसी कड़ी में IRCTC ने हमारे पड़ोसी देश भूटान के लिए एक टूर पैकेज लांच किया है।
यह 6 दिनों का टूर पैकेज होगा जिसमे आने जाने से लेकर वह रहने खाने और घूमने की पूरी व्यवस्था IRCTC ही देखेगी, तो चलिए इस टूर पैकेज के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते है –
टूर पैकेज की जानकारी
टूर पैकेज का नाम | BHUTAN THE LAND OF HAPPINESS EX DELHI |
टूर पैकेज कोड | NDO27 |
यात्रा अवधि | 5 रातें 6 दिन |
यात्रा मोड | फ्लाइट |
यात्रा डेट | 1 जून 2024 |
प्रारम्भ स्थल | दिल्ली |
गंतव्य स्थल | Paro – Thimpu – Punakha |
इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से होगी जो कि कुल 5 रात और 6 दिनों का होने वाला है, इस यात्रा के दौरान लोगों को पारो, थिम्पू और पुनखा की सैर कराई जाएगी।
मिलेगी ये सुविधाएँ
यात्रा के दौरान टूरिस्ट को काफी सुविधाएँ भी दी जाएगी,
- सबसे पहले तो दिल्ली से भूटान जाने और आने के लिए फ्लाइट में टिकट की व्यवस्था होगी
- टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिलेगा
- हर दिन 1 पानी बोतल दी जाएगी
- ट्रिप के दौरान 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था होगी
- यात्रा के दौरान आपके साथ टूर गाइड होंगे
जानिए क्या है कीमत
- अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 96000 रुपये देना होगा
- दो लोगों के साथ यात्रा पर आपको 79000 रुपये
- तीन लोगों के साथ यात्रा पर 75500 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया देना होगा
- बेड के साथ बच्चों का किराया 67000 रुपये और बिना बेड के बच्चों का किराया 63000 रुपये रखा गया है।
I want travel Bhutan with my wife
Contact us at 9060288568