रोड ट्रिप का हैं मन तो इस मानसून इन 3 जगहों पर जाएं, खूबसूरती देख भूल जायेंगे सब कुछ!
घूमने के शौकीन लोग वीकेंड आते ही घूमने का प्लान बनाने लगते हैं और छुट्टी चाहे तीन दिन की हो या दो दिन की हों घूमने निकल जाते हैं।
जब बात रोड ट्रिप की होती हैं तो मन में एक अलग ही आनंद आने लगाता हैं क्योंकि रोड ट्रिप काफी रोमांचक और एंजॉयफुल होता हैं।
अभी मानसून सीजन चल रहा हैं, बारिशों की बौछार हो रही हैं, मौसम काफी सुहाना रह रहा हैं और इन बारिशों की बूंदों ने हर तरफ खूबसूरत नजारे बना दिए हैं ऐसे में रोड ट्रिप करना एक बेहद ख़ास अनुभव हो सकता हैं।
अगर आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ इस मानसून रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कुछ ख़ास जगहों के बारे में जान लें जहां आप अपनें दोस्तों या पार्टनर के साथ भरपूर एंजॉय कर सकते हैं।
मनाली से श्रीनगर रोड ट्रिप
मनाली और श्रीनगर दोनों ही हमारे देश के खूबसूरत जगहों में से एक हैं। अगर आप अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ एक खूबसूरत या याददागर लम्हा बिताना चाहते हैं जो जीवन भर याद रहें तो मनाली से श्रीनगर तक का सफर कर सकते हैं।
इस सफर के दौरान आपकों काफी दूर-दूर तक फैले आसमानों को छूते हुए पहाड़, हरियली और वाटरफॉल दिखेंगे साथ में ठंडी-ठंडी हवाएं और बारिश की बूंदें आपके सफर को जन्नत बना देगी।
सिलीगुड़ी से दार्जलिंग रोड ट्रिप
दार्जलिंग प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ एक बहुत ही खूबसूरत जगह हैं। दार्जलिंग को “पहाड़ों की रानी” भी कहां जाता हैं क्योंकि वहां हर तरफ एक से बढ़कर एक खूबसूरत पहाड़ और चारों तरफ हरियाली ही हरियाली हैं।
सिलीगुड़ी से दार्जलिंग की दूरी मात्र 65 किलोमीटर हैं जिसे आप 3 से 4 घंटो में तय कर सकते हैं। इन रास्तों को तय करते हुए आपकों खूबसूरत पहाड़, झरना, पार्क, मन्दिर और आड़े-तिरछे रास्ते मिलेंगे जो आपके सफर को रोमांचक बना देंगे।
बेंगलुरु से मैसूर रोड ट्रिप
बेंगलुरु से मैसूर की दूरी 145 किलोमीटर हैं जिसे 5 से 6 घंटे में तय किया जा सकता हैं। यह रोड ट्रिप उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट हैं जिनके पास समय का अभाव होता हैं जो सिर्फ़ विंकेंड में एक से दो दिनों के लिए ही फ्री रहते हैं।
इन रास्तों को तय करते हुए मिलने वाली हरियाली और रंग-बिरंगे फूलों का बगीचा मन को तृप्त कर देता हैं इतना ही नही इस सफर में बीच-बीच मिलने वाले ढाबे और उसके खाने का तो क्या ही कहना।
इन सफरों को तय करते हुए आपकों लगेगा की आपने अपनी जिन्दगी का असली आनंद ले लिया और आपका चेहरा खुशी से झूम उठेगा, तो इस मानसून इन रोड ट्रिप का मजा जरुर लें।