हिमाचल के लिए IRCTC ने पेश किया 8 दिन का बेतरीन टूर पैकेज, सस्ते में एक से बढ़कर एक जगहों की करें यात्रा

हिमाचल संस्कृति के लिए पहचानी जाने वाली सबसे प्रसिद्ध जगह है जो लोग यहां पर गए हैं उनका कहना है कि आपको अपनी जिंदगी में से कुछ वक्त अपने लिए निकालना चाहिए और एक बार हिमाचल जरूर जाना चाहिए। क्योंकि यहां की तिब्बती संस्कृति, पहाड़ी दृश्य धार्मिक महत्व काफी प्रसिद्ध है।

IRCTC यानी की भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आपके लिए एक बंपर धमाकेदार टूर पैकेज लेकर आई है। यह टूर पैकेज 8 दिन और 7 रातों का है जिसमे आपको दलाई लामा का मठ , हिमालय का मनमोहक नजारा, सुभाष बावली, भागसू झरना ऐसी प्रसिद्ध जगह पर घुमाया जाएगा।

यहां पर आप काफी आनंद ले सकते हैं क्योंकि इस टूर पैकेज में आपको कई सारी सुविधाएं भी मिलेगी अगर आप अकेले इस पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको 46250 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा और अगर आप दो लोग साथ यात्रा करना चाहते हैं तो 28250 रुपए प्रति व्यक्ति और अगर तीन लोग यात्रा करना चाहते है तो प्रति व्यक्ति का खर्च 24400 है। 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 12350 रुपए तय किया गया है।

हम आपको बता दे कि इस पैकेज में आपको ट्रेन के द्वारा घुमाया जाएगा जिसमें 5 नवंबर 2024 को 11:55 pm में हावड़ा रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 12331 हिमगिरी एक्सप्रेस द्वारा प्रस्थान किया जाएगा। इस पैकेज में ब्रेकफास्ट ,लंच, डिनर सारी चीजों का खर्च शामिल है और इसके साथ ही थर्ड 3AC में टिकट कंफर्म किया गया है।

इस पैकेज में आपकी छोटी बड़ी सारी जरूरत को आपके खान-पान को सभी चीजों को बहुत ध्यान से और लगन के साथ करने की कोशिश की गई है ताकि आपको यात्रा के समय किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

घूमना फिरना मौज मस्ती खान पान यह सारी चीज आपको इस पैकेज में भर भर के दी जाएगी तो फिर इस नवंबर सोचना कैसा जल्द से जल्द इस पैकेज को बुक कीजिए और लुफ्त उठाइए इस एवरग्रीन हिमाचल नाम से लांच हुए इस कम बजट पैकेज का और लुफ्त उठाइए खूबसूरत हिल स्टेशन की यात्रा का ।

आप इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट की भी मदद ले सकते हैं यहां पर आप बहुत ही आसान तरीके से बुक नाउ पर क्लिक करके अपनी बुकिंग कर सकते है।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *