ये है मध्य प्रदेश के 3 बेहतरीन हिल स्टेशन, हर किसी को एक बार जरूर करनी चाहिए यात्रा
अगर आप भी अपनी छुट्टियां बिताने के लिए किसी हिल स्टेशन की तलाश कर रहे हैं तो आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ की खूबसूरत वादियों में घूम कर आपको कश्मीर जैसी जन्नत महसूस होगी।
इन हिल स्टेशनों में आपको कश्मीर के मनमोहक घाटियों का एहसास और यहां का शांत माहौल जो आपकी टेंशन को एकदम रफू चक्कर कर देगी। तो चलिए अब जानते हैं इन खूबसूरत हिल स्टेशंस के बारे में-
पंचमढ़ी
- पंचमढ़ी मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो सतपुड़ा की घाटियों में लगभग 67 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जैसा इसके नाम से ही स्पष्ट है कि यह दो शब्दों पांच जिसका मतलब है 5 बड़ी जिसका अर्थ है गुफाएं। पंचमढ़ी पांच गुफाओं से मिलकर बना है। और इसे सतपुड़ा की रानी के नाम से जाना जाता है।
- यह हिल स्टेशन मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन है जिसकी सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ है, इसके अलावा यहां घूमने के लिए आपको प्रियदर्शिनी पॉइंट और चौरागढ़ जैसे कुछ खूबसूरत विजिटिंग स्पॉट भी मिलेंगे।
- पंचमढ़ी में प्रकृति के वह मौजूद हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए काफी हैं जैसे यहां पर मौजूद यहां मौजूद डी फॉल और बी फॉल नामक झरने, कल-कल करती नदियाँ औरमंत्र मुक्त करने वाली वादियां
- अगर बात करें इसके धार्मिक परिदृश्य की तो मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल में पांडवों ने अपने निर्वासन के दौरान यहां निवास किया था। ऐसा कहा जाता है यहां स्थित गुफाओं में ही पांडवों ने अपना वनवास काल काटा था।
मांडू हिल स्टेशन
- अक्सर लोग बारिश के मौसम में हिल स्टेशन पर घूमने जाना पसंद नहीं करते लेकिन इसके बावजूद भी अगर आप बारिश के दौरान किसी हिल स्टेशन की सैर करना चाहते हैं तो आपके लिए मांडू हिल स्टेशन एक बढ़िया ऑप्शन है।
- इस हिल स्टेशन को बरसात का हिल स्टेशन कहा जाता है क्योंकि बारिश के मौसम में इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है और मौसम बहुत ही लुभावना हो जाता है।
- मानसून के मौसम के दौरान, प्रकृति के हरे-भरे नज़ारों से भरा हुआ यह हिल स्टेशन परिवार तथा दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने का एक आदर्श स्थान है।
- बात करें यहां पहुंचने की तो मांडू हिल स्टेशन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से केवल 283 किलोमीटर और इंदौर शहर से केवल 99 किलोमीटर की दूरी पर है जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट या अपने पर्सनल वहां से आसानी से पहुंचा जा सकता है।
पातालकोट हिल स्टेशन
- खूबसूरत सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं के बीच बसा यह स्थान वास्तव में प्रकृति का चमत्कार है। इस हिल स्टेशन की सबसे ज़मीन से अद्भुत बात यह है कि यह लगभग 1700 फीट की गहराई पर स्थित है।
- इस जगह के बारे में कई दिलचस्प रहस्य, कहानी और दिलचस्प तथ्य मौजूद हैं। जो इसे बहुत ही अनोखा बनाते हैं।
- आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि पातालकोट में कुछ ऐसे गाँव भी मौजूद हैं जहाँ सूरज की रोशनी नहीं पहुँचती है। लगातार बादलों से घिरे रहने वाले ये गांव हमेशा अंधेरे में डूबे रहते हैं। और कुछ ऐसे भी गांव है जहां सूरज की रोशनी दोपहर में केवल 2 घंटे तक ही पहुंच पाती है।
- अगर आप मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पर घूमने के साथ-साथ ट्रैकिंग का भी आनंद लेना चाहते हैं तो पातालकोट हिल स्टेशन आपके लिए से अच्छा और कोई विकल्प नहीं होगा।
- खूबसूरत पहाड़ों से घिरा यह हिल स्टेशन दोस्तों तथा परिवार जनों के साथ इत्मीनान का समय बिताने के लिए बहुत बढ़िया लोकेशन है।
- अगर बात करें दूरी की तो भोपाल से यह 256 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिसे 5 घंटे में आसानी से तय किया जा सकता है। यह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित है।