भारत के 3 ऐसे हिल स्टेशन जिसके बारे में शायद ही आप जानते हो! खूबसूरती ऐसी नहीं होगा विश्वास
वीकेंड में सभी कुल्लू, मनाली, शिमला,मसूरी, श्रीनगर, नैनीताल जैसे हिल स्टेशन में घूमते ही हैं। लेकिन भारत में कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं जिनके बारे में लोग ज्यादातर नहीं जानते हैं। बहुत से लोगो ने तो इस हिल स्टेशन का नाम तक नहीं सुना होगा।
यदि आप भी इन फेमस हिल स्टेशन में जा जाकर बोर हो गए तो आज हम आपको ऐसे 3 खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे जहाँ आप भीड़-भाड़ वाले हिल स्टेशन से दूर गर्मी में ठंडक का मजा लेने के साथ साथ प्रकृति के नजारो को देखकर खूब एन्जॉय करेंगे।
ये भी पढ़ें : मंजिल से ज्यादा सफर का आनंद! दिल्ली से बाइक स्टार्ट करें और खो जाएं इन छोटे रोड ट्रिप्स में!
शांघड़ गांव
हिमाचल प्रदेश केव कुल्लू जिले में स्थित सैंज घाटी बसा यह में गांव के किसी स्विट्जरलैंड से कम नहीं हैं। हैं। यहाँ के नज़ारे देख कर आपको लगेगा कि मानो आप किसी दूसरी दुनिया में ही आ गए हो। शांघड़ में स्थित हरियाली और हरे- भरे पेड़, रंग- बिरंगे घर बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। यहाँ पर आप बरशानगढ़ झरना, शंगचुल महादेव मंदिर, शांघड़ मीडोज और रैला गांव में लकड़ी से बना टावर मंदिर आदि स्थानों में घूम सकते हैं और सुकून के दो पल बिता सकते हैं।
कैसे पहुंचे शांघड़
शांघड़ गाँव पहुंचने के लिए आप अपने शहर से चंडीगढ़, अंबाला या जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर यहाँ से बस द्वारा मनाली का सफर कर सकते हैं। इसके बाद मनाली से सैंज घाटी का सफर वह की लोकल बस से कर सकते हैं।
कनातल हिल स्टेशन
उत्तराखंड में सभी ने नैनीताल, देहरादून जैसे फेमस हिल स्टेशन के बारें में तो जरूर सुना होगा लेकिन उत्तराखंड में एक छुपा हुआ खूबसूरत हिल स्टेशन हैं जो कि इन फेमस हिल स्टेशन से भी सूंदर हैं और वो हैं कनाताल हिल स्टेशन।
यहाँ आप भीड़ भाड़ इलाके से उदर प्रकृति के सूंदर नज़ारे और ढेर सारी एक्टिविटीज जैसे कैंपिंग, ट्रैकिंग कर सकते हैं।
कैसे पहुंचें कनाताल
यह हिल स्टेशन देहरादून से 78 किमी दूर है। मसूरी से 38 किमी और चंबा से 12 किमी दूर इस हिल स्टेशन पर पहुंचना भी आसान है। आप देहरादून तक ट्रेन के सफर के बाद आगे का सफर यहाँ कि लोकल बस से कर सकते हैं।
कलगा गांव
यदि आप ट्रेकिंग करने के शौकीन हो तो आपको हिमाचल प्रदेश के कलका गाँव में जरूर जाना चाहिए। यहाँ पर ट्रेकिंग करने के लिए 28 किमी लंबे ट्रैक को पूरा करने में तीन दिन का वक्त लग सकता है। ट्रेकिंग के साथ ही आप यह की हरियाली और पहाड़ी की ऊंची छोटी के नज़ारे बेहद ही अद्भुत होती हैं।
कैसे पहुंचे कलगा गाँव
कालका गाँव पहुंचने के लिए आपको हिमाचल के कुल्लू जिले से भुंतर तक सड़क व हवाई मार्ग से पहुंचें। हवाई अड्डे से 25 किलोमीटर की दूरी पर मणिकर्ण है, जहां के लिए बस या टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं। मणिकर्ण से 10 किमी दूर कलगा गांव है, जहां से ट्रैक की शुरुआत हो जाती हैं।
ये भी पढ़ें