लखनऊ से गोवा के लिए बेहतरीन हवाई टूर पैकेज, 4 दिन के लिए फुल मस्ती! देखें पूरी डिटेल्स
IRCTC Goa Tour Package: अगर आप भी गोवा जाने की प्लानिंग कर रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है, देश की सबसे अग्रणी टूरिज्म कंपनी IRCTC ने एक हवाई टूर पैकेज लांच किया है।
IRCTC का यह पैकेज नवाबों के शहर लखनऊ से गोवा के लिए है जो 25 जनवरी 2024 से 28 जनवरी 2024 तक है। यह पैकेज कुल 3 रात और 4 दिन का होगा जिसमें यात्रियों को लखनऊ से गोवा फ्लाइट से ले जाया जाएगा और आगे तय कार्यक्रम के मुताबिक वो गोवा में आनंद उठा पाएंगे।
इन स्थानों पर कराया जाएगा भ्रमण
गोवा में स्थानीय पर्यटन स्थलों का भ्रमण एसी वाहन से करवाया जाएगा. इस यात्रा के दौरान गोवा में मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका आफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, एवं स्नो पार्क का भ्रमण कराया जाएगा।

मिलेगी ये सुविधाएँ
- हवाई टिकट [लखनऊ-गोवा-लखनऊ राउंड ट्रिप]
- गोवा में 3 सितारा AC होटल में 3 रातें का स्टे
- 3 नाश्ता और 3 रात्रि भोजन
- AC बस में यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी जगहों की यात्रा
- यात्रा बीमा
जानिए कितना होगा किराया?
इस पैकेज की कीमत बुकिंग के आधार पर तय किया गया है।
अगर आप अकेले इस पैकेज को बुक करते है तो आपको 44700 रूपए देने होंगे, दो लोगों के बुकिंग पर पैकेज का मूल्य 37100 रुपये प्रति व्यक्ति है जबकि तीन व्यक्तियों के बुकिंग पर पैकेज का मूल्य 36300 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है।
बच्चों के लिए पैकेज का मूल्य 31700 रुपये (बेड सहित) और 30950 रुपये (बिना बेड के) तय किया गया है।
इस तरह से करें बुकिंग?
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर स्थित IRCTC कार्यालय जा सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। अगर आप इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी चाहते है तो नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क भी कर सकते है।
- लखनऊ- 8287930911, 8287930902
- कानपुर- 8287930927, 8287930930
