घर के लिए करने जा रहे हैं फर्नीचर की खरीदारी, तो दिल्ली के इन सस्ते फर्नीचर मार्केट को जरूर करें एक्सप्लोर
दिनभर भाग दौड़ करने के बाद घर पहुंच कर एक अलग ही सुकून मिलता है। इसलिए हर कोई अपने सपनों के घर को इस प्रकार सजाना चाहता है जिसे देखकर आने वाला भी घर की तारीफ करने को मजबूर हो जाए। घर में सजावट में छोटी-छोटी डेकोरेटिव आइटम के अलावा घर का फर्नीचर एक सबसे खास जगह रखता है।
ऐसे में अगर आप भी घर के फर्नीचर को ट्रेंडिंग और सस्ते रेट पर खरीदना चाहते हैं तो आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको दिल्ली के कुछ ऐसे फर्नीचर मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने घर के लिए बहुत ही कम रेट में बढ़िया से बढ़िया क्वालिटी का फर्नीचर और होम डेकोर के आइटम खरीद सकते हैं।
इन खास बाजारों में आपको फर्नीचर की बड़ी वैरायटी के साथ-साथ होम डेकोर के खूबसूरत आइटम किफायती रेट पर मिलते हैं। जिससे आप जिससे आप अपने घर को री डेकोरेट कर सकते हैं।
कीर्ति नगर मार्केट
दिल्ली का कीर्ति नगर मार्केट अपने लेटेस्ट ट्रेंड के फर्नीचर्स और होम डेकोर के आइटम के लिए जाना जाता है आपको बता दें यह मार्केट एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर मार्केट कहलाता है यहां आपको सभी प्रकार के फर्नीचर जैसे सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, मॉड्यूलर किचन, कैबिनेट, वार्डरोब की बड़ी वैरायटी देखने को मिलती है।
यहां आप घरेलू फर्नीचर के अलावा ऑफिस फर्नीचर भी ले सकते हैं। अगर आप मोलभाव करने में माहिर है तो इस मार्केट में आपको बहुत ही सस्ते में पूरे घर का लेटेस्ट ट्रेड के फर्नीचर आसानी से मिल जाते हैं।
तो अगर आप भी किसी बड़े अवसर जैसे शादी या नए ऑफिस के लिए फर्नीचर की खरीदारी के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार दिल्ली के कीर्ति नगर मार्केट का चक्कर जरूर लगाए।
इसे एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर बाजार कहा जाता है। सोमवार को ये बाजार बंद रहता है। आप यहां से सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, मॉड्यूलर किचन, कैबिनेट, वार्डरोब और डिजाइनर फिटिंग से लेकर ऑफिस फर्नीचर तक सब कुछ खरीद सकते हैं।
एमजी रोड
अगर आप अपने घर के पुराने फर्नीचर को कुछ नए लुक के फर्नीचर से बदलना चाहते हैं तो एमजी रोड का मार्केट आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यहां आपको पुराने से लेकर नए ट्रेंड के सभी फर्नीचर के डिजाइन और होम डेकोर के सभी आइटम बहुत ही किफायती दामों पर उपलब्ध होते हैं।
इसके अलावा आप अपने मनपसंद डिजाइन को यहां पर कस्टमाइज भी करवा सकते हैं।
करोल बाग
वैसे तो दिल्ली का करोल बाग मार्केट कपड़ों की शॉपिंग के लिए मशहूर है। लेकिन घरेलू समान और फर्नीचर की भी यहां पर बड़ी रेंज उपलब्ध होती है। यहां पर आपको बेड के कवर से लेकर घरेलू आइटम जैसे पर्दे, डेकोरेटिव स्टैंड्स बॉथरूम स्टैंड, किचन की मल्टीपरपज स्टैंड भी आसानी से मिल जाते हैं।
बात अगर फर्नीचर की शॉपिंग की हो तो करोल बाग मार्केट में आपको सोफा डाइनिंग टेबल सेंटर टेबल बेड अलमारी आदि की काफी वैरायटी मिलती है। बारगेनिंग करके आप यहां पर फर्नीचर की खरीदारी पर एक अच्छी डील हासिल सकते हैं।
अमर कॉलोनी
अमर कॉलोनी मार्केट भी दिल्ली में फर्नीचर की एक बड़ी मार्केट है। यहां आपको काफी सस्ते रेट में फर्नीचर की अलग-अलग वैरायटी मिल जाती है पारंपरिक फर्नीचर से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडी फर्नीचर भी आपको काफी कम रेट में उपलब्ध होता है।
इसके अलावा अमर कॉलोनी मार्केट में घर की सजावट की चीज काफी सस्ते रेट में मिलती हैं। आपको बता दें अमर कॉलोनी मार्केट में अक्सर लोग कपड़ों की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं लेकिन अगर आप वॉलेट लाइन के आसपास कैलाश कॉलोनी में रहते हैं तो आपको अमर कॉलोनी मार्केट से अच्छा फर्नीचर आसपास और कहीं नहीं मिलेगा।
चांदनी चौक
दिल्ली का चांदनी चौक मार्केट अपनी शादी की खरीदारी के लिए जाना जाता है। अक्सर अपने लोगों को शादी की खरीदारी के लिए चांदनी चौक मार्केट जाते हुए सुना होगा। कपड़ों के साथ-साथ यहां पर आपको शादी में लेनदेन के लिए फर्नीचर भी मिल जाता है।
चांदनी चौक में आप शादी के दौरान कपड़ों की खरीदारी के लिए तो जाते ही हैं तो अगर आपको कपड़ों के साथ-साथ फर्नीचर आदि की भी अच्छी वैरायटी मिल जाए तो इससे अच्छा और क्या होगा। चांदनी चौक में ऐसी कई दुकान हैं जहां आपको सस्ते और अच्छे फर्नीचर उपलब्ध कराए जाते हैं जिनमे भगीरथ पैलेस, फतेहपुरी मुख्य हैं।
सरोजिनी नगर मार्केट
दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट लेकिन अगर आप दिल्ली के बाहर से आ रहे हैं और आप अपने घर के लिए अच्छा और सस्ता फर्नीचर तलाश कर रहे हैं तो सरोजिनी नगर मार्केट आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।
अगर आप मोलभाव की कला में माहिर है तो सरोजिनी नगर मार्केट में ऐसी कई दुकानें हैं जहां आपको लेटेस्ट डिजाइन के फर्नीचर्स बहुत ही कम रेट पर मिल जाते हैं।