यह है भारत का पहला ‘ग्लास स्काई वॉक’, नजारे ऐसे की देखते ही रह जायेंगे आप
आपने विदेशों में बहुत सी जगह में ग्लास स्काई वॉक पर चलते हुए लोगों को देखा होगा। स्काई वाक में चलना बेहद ही खूबसूरत और देखने में भी बेहद रोमांचक लगता हैं।
अगर आप भी इस खूबसूरत चीज का एहसास करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि हमारे भारत में भी पहला ग्लास स्काई वॉक सिक्किम में बन चुका है। जी हाँ, सही सुना आपने इस ग्लास स्काई वाक में घूमने दूर दूर से लोग आते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारें में।
सिक्किम की राजधानी गंगटोक के पास पेलिंग में शानदार ग्लास स्काई वॉक टूरिस्ट प्लेस लोगों के बीच काफी फेमस हो गया है। यदि आप एडवेंचर एक्टिविटीज करना पसंद करते है तो आपको भी एक बार यहां जरूर जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : अब दिल्ली दूर नहीं! पटना से दिल्ली मात्र 9 घंटे में, जानिए पूरा रूट, स्टॉपेज और किराया
कहा हैं यहाँ ग्लास स्काईवॉक
भारत के सिक्किम राज्य में स्थित यह गिलास स्काई वाक समुद्र तल से करीब 7200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह ग्लास स्काईवॉक सिक्किम के पेलिंग शहर से लगभग 3 किमी की दूरी पर है।
आपको बता दें कि पेलिंग माउंट कंचनजंगा की तलहटी में बसा एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह ग्लास स्काईवॉक चेनरेज़िग की मूर्ति के सामने बनाया गया है, जो 137 फीट की ऊंचाई वाली नॉर्थ ईस्ट की चौथी सबसे ऊंची मूर्ति है।
क्या है इस स्काई वाक की खासियत
इस ग्लास स्काई वाक में चलना बेहद ही रोमांचक और अडवांटुरे भरा लगता हैं। जब आप इसमें चलते हैं तो ग्लास से नीचे के नज़ारे इतने सूंदर लगते हैं कि आप इसे देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यह ग्लास स्काई वॉक को ऐसे बनाया गया है कि चेनरेज़िग की प्रतिमा और वहां तक पहुंचने वाली सीढ़ियों का शानदार नजारा ऊपर से दिख सके।
View this post on Instagram
इसमें जाने के बाद खुले आसमान में आप यहां से आसानी से हिमालय को भी देख सकते हैं। यहां से नीचे देखने पर प्राचीन नदियां तीस्ता और रंगीत भी दिखाई देती हैं।
कैसे पहुंचें?
आपको बता दें कि पेलिंग से चेनरेज़िग स्काईवॉक सिर्फ 6-7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां तक जाने के लिए आपको बस सर्विस बेहद ही कम मिलेगी लेकिन टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं।
View this post on Instagram
स्काईवॉक का टाइम और टिकट
यह स्काईवॉक टूरिस्ट के लिए हर रोज खुला रहता हैं। इसके टाइम की बात करें तो आप सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक यहां वॉक कर सकते हैं। इस पर जाने के लिए लोकल लोगों के लिए किराया कम है, लेकिन अन्य पर्यटकों को करीब 50 रुपये की एंट्री टिकट लेनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें