अमरावती में ये है 5 घूमने की सबसे खूबसूरत जगहें, खासियत जानकर हो जायेंगे हैरान

महाराष्ट्र हमारे भारत देश का एक प्रमुख राज्य होने के साथ-साथ एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र भी है। यहाँ की भीड़ भरी  दुनिया तो सभी को पता होंगी। लेकिन यह का खूबसूरत वातावरण, झरने, नदी, पहाड़ इसे और भी ख़ास बनाते हैं।

यहाँ के पर्यटन स्थल इतने फेमस हैं कि देश- विदेश से लोग यहाँ घूमने के लिए आते हैं। आपने भी महाराष्ट्र के पुणे, महाबलेश्वर, लोनावला जैसे स्थलों का नाम तो जरूर सुना होगा, लेकिन अमरावती जो की महाराष्ट्र में ही आता हैं, यहाँ की आसपास की जगह के बारें में नहीं सुना होगा।

तो आज की इस पोस्ट में आपको अमरावती के आसपास घूमने की कुछ ऐसी जगह बताएंगे जहाँ जाकर आपको सुकून का एहसास होगा।

महाराष्ट्र की उत्तरी सीमा पर स्थित अमरावती एक बेहद ही सुंदर शहर हैं। अलग-अलग तरह के पर्यटन स्थलों से परिपूर्ण है यह शहर अपने धार्मिक स्थल तीर्थ स्थान विशाल विरासत खूबसूरत नजारे इत्यादि चीजों के कारण काफी प्रसिद्ध है।

अमरावती में बेहद ही खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद है जो की पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है तो चलिए जानते हैं इन पर्यटन स्थल के बारें में।

हरिकेन पॉइंट

हरिकेन पॉइंट अमरावती के सबसे लोकप्रिय स्थान में से एक हैं। यह चिखलदरा की घाटियों में कुदरत का एक बेहद ही खूबसूरत जगह हैं।

अमरावती में मौजूद यह एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहां पर एक ही साथ प्रकृति के कई खूबसूरत और आकर्षक रूप देखने को मिलते हैं। यह एक हिल स्टेशन है जहां पर झरने, वाइल्डलाइफ और झीलों के खूबसूरत नजारे दिखने को मिलते हैं।

भक्ति धाम मंदिर

भक्ति धाम मंदिर अमरावती के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान में से एक है। यह अमरावती में बडनेरा रोड पर स्थित है जो की भगवान श्रीकृष्ण और राधा को समर्पित है। इस मंदिर की सुंदरता बेहद ही खूबसूरत है।

यहां पर हर साल लाखों भक्तों द्वारा यात्रा किया जाता है मंदिर के पीछे पार्क भी नयात्रियों को शांत और सुखद वातावरण प्रदान करता है।

भीमकुंड

भीम कुंड अमरावती में स्थित तीर्थयात्री के लिए महत्वपूर्ण जगह में से एक है। यहाँ एक ऐसा स्थान है जहाँ बरसात के मौसम के दौरान झरना और जल प्रताप के आकर्षक रूप देखने को मिलता है।

भीमकुंड की गहराई लगभग 350 फिट हैं। पौराणिक कथाओ के अनुसार भीम द्वारा किचका का वध करके कीचकदार नमक घाटी में फेंकने के बाद इसी झील में स्नान किया था जिसके बाद से इस झील को भीम कुंड के नाम से जाना जाता है।

चिखलदरा हिल स्टेशन

चिखलदरा अमरावती जिले में स्थित एक बहुत ही सुंदर घाटी है। यहां की गहरी धुंधली घाटियों में हर तरफ एक नई छाया मौजूद है इस हिल स्टेशन पर वन्य जीवन दृष्टिकोण झीलों और झरनों के शानदार नज़ारे देखने को मिलता है।

अंबा देवी मंदिर

अमरावती में स्थित यह बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक स्थान में से एक है।अंबादेवी मंदिर अमरावती के दस्तूर नगर में स्थित है अंबा देवी मंदिर को अमरावती का दिल कहा जाता है। यह मंदिर अमरावती क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है यह मंदिर अंबा देवी माता को समर्पित है जो की देवी दुर्गा का अवतार हैं।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *