शिमला के पास यह है हिमाचल का एक छुपा हुआ गांव, खूबसूरती से आज भी अनजान है टूरिस्ट
गर्मी की छुट्टी आते ही फेमस डेस्टिनेशन प्लेसेस जैसे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जगह पर ज्यादा भीड़ देखने को मिलती हैं जिसके चलते मौज-मस्ती क्या सुकून से दो पल बिताना भी मुश्किल हो जाता है।
लेकिन आप इन फेमस जगह से दूर किसी शांत जगह में अपना वीकेंड मनाने का सोच रहे है तो आप हिमाचल प्रदेश के फागू शहर में जा सकते हैं, और आज हम आपको हिमाचल प्रदेश के फागु शहर के बारें में बताने जा रहे हैं जिससे यदि आप इस जगह घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको आसानी होंगी।
सुकून भरा पल! कहाँ स्थित हैं यह फागु शहर
हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में 18 किलोमीटर और कुफरी से मात्र 6 किलोमीटर दूर स्थित फागु शहर बेहद ही खूबसूरत हैं। इस जगह का नाम यहां पड़ने वाले कोहरा यानि फॉग से पड़ा।
ह शहर गर्मी के मौसम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक हैं। लेकिन यदि आप यह सर्दी में आते हैं तो यहाँ पर पड़ने वाले फॉग के नज़ारे अलग ही होते हैं।
फागू में घूमने वाली जगहें
चेओंग
यदि आप प्रकृति के नज़ारे को मन भर कर देखना चाहते हैं तो फागु के चेओंग शहर जरूर जाए। हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगता हैं। यहाँ आप ट्रेकिंग और हाइकिंग एन्जॉय कर सकते हैं।
दुर्गा मंदिर
यदि आप धार्मिक हो तो यहाँ पर एक बहुत ही मान्यता प्राप्त दुर्गा मां का मंदिर है। यहाँ आप जरूर जाए। गर्मी के दिन में यह मंदिर खुला रहता हैं लेकिन सर्दियों में तो यह मंदिर बर्फ से पूरी तरह से ढक जाता है।
एक्टिविटीज का ले फूल मजा
यहाँ आकर आप अपनी फैमिली के साथ कई एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं जैसे यहाँ आप ट्रेकिंग और हाइकिंग कर सकते हैं। कैंपिंग के लिए भी यहां कई सारी जगहें हैं।
ट्री हाउस का लीजिए मजा
अगर आप फागू घूमने जा रहे है तो आप किसी नार्मल होटल में रुकने के बजाए एक बेहतरीन ट्री हाउस में अपना रात बिता सकते है, ट्री हाउस में रुकना आपको नेचर के बिलकुल ही करीब होने का एहसास कराएगी साथ ही आपके लिए एक अलग अनुभव होगा।
फागू घूमने का बेस्ट टाइम
यदि आप यहां घूमने का प्लान बना रहे है तो फागू घूमने का बेस्ट सीजन मई से अक्टूबर है। इसके बाद जुलाई और अगस्त के बाद मौसम फिर से बेहद ही सूंदर हो जाता है। सर्दी के समय यहाँ पर ज्यादा ठण्ड पड़ने के वजह यह घूमने का मजा नहीं आता हैं।
ये भी पढ़ें