अब से Nainital की इन जगहों को देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे, नहीं तो करना पड़ेगा अधूरा ट्रिप

नैनीताल भारत की सबसे खूबसूरत जगह में से हैं। यहां पर लाखों पर्यटक हर साल घूमने के लिए आते हैं। नैनीताल उत्तराखंड राज्य का एक छोटा सा हिस्सा है जो चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है। ज्यादा फेमस होने के कारण हमेशा यह पर्यटकों की भीड़ देखने को मिलती हैं। खास कर वीकेंड में लोग नैनीताल में ज्यादा देखने को मिलते हैं, ऐसे में उत्तराखंड के वन विभाग ने हाल ही में घूमने के दो शानदार ठिकानों के लिए एंट्री फीस शुरू कर दी है।

जी हाँ सही सुना आपने इन दो जगह पर अब आपको 50 रुपए की फीस देनी हुआ करेगी। ऐसा इसलिए किया गया है कि ज्यादा मात्रा में लोग आने के कारण यहां की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए और साफ-सफाई रखने के लिए शुरू की गई है। आइए  बताते हैं कौन सी वो 2 जगह हैं, जहां आपकी एंट्री फीस लगेगी।

ये भी पढ़ें: ये हैं उत्तराखंड के 5 बेस्ट ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन, जून की छुट्टियों में बना सकते हैं प्लान

ये है वह दो जगह 

आपको बता दें कि नैनीताल जिले की दो शानदार जगह टिफ़िन टॉप और चाइना पीक हैं, जहां अब जाने के लिए आपको एंट्री फीस लगने लगी हैं  देनी पड़ेगी। हालांकि इस फैसले से अभी हर कोई सहमत नहीं है क्योंकि चाइना पीक काफी ऊंचाई वाला ट्रेक है, और ऐसे में फीस रखने से लोगों की दिलचस्पी कम होगी।

इसलिए लगेगी एंट्री फीस

ऐसी सुचना मिली है कि यह के एक अधिकारी का कहना हैं कि यह फीस   जंगलों का बेहतर प्रबंधन करने के लिए ली जा रही है। जिसमे पर्यटक द्वारा की गई गंदगी को साफ़ करने के लिए ये कदम उठाया गया है। क्योंकि पर्यटकों द्वारा फैलाया जाने वाला प्लास्टिक वेस्ट विभाग के लिए एक बड़ी चिंता बन गया है। उनका कहना है कि एंट्री टिकट जारी करने से घूमने आने वाले लोग इन खूबसूरत प्राकृतिक जगहों को साफ रखने की ज़िम्मेदारी समझेंगे।

नैनीताल में खूबसूरत जगह

इको-टूरिज्म के लिए नैनीताल बहुत ही खूबसूरत है, यह आपको -भरे जंगल, साफ सुथरी झीलें और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ देखने को मिलते हैं, जो चारों तरफ से घिरे हुए हैं जिसे देखकर आपको प्रकृति से प्यार हो जाएगा। प्रकृति की खूबसूरती देखने के लिए नैनीताल एकदम सही जगह है।

नैनीताल के अलावा कोनसी जगह हैं घूमने की

उत्तराखंड में आपको सिर्फ नैनीताल ही नहीं वल्कि बहुत सारी खूबसूरत जगह देखने को मिलती हैं जैसे आपको मसूरी और रानीखेत के शांत हिल स्टेशन से लेकर ऋषिकेश और हरिद्वार के धार्मिक स्थलों तक, घूमने-फिरने और रोमांच के ढेर सारे मौके मिलेंगे।

यहाँ आप हिमालय की वादियों में ट्रेकिंग भी कर सकते हैं कुछ एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे नैनीताल

दिल्ली से नैनीताल आने के लिए हवाई यात्रा कर सकते हैं जो की नैनीताल के पास के एयरपोर्ट पंतनगर में लैंड होगा यहाँ से नानिटल की दुरी 70 किमी हैं। यहाँ से आप बस या टेक्सी  से आगे की यात्रा कर सकते हैं।

इसके अलावा आप दिल्ली से नैनीताल के नजदीक स्टेशन काठगोदाम की ट्रेन से भी आ सकते हैं। काठगोदाम से नैनीताल की दुरी 35 किमी हैं। यदि आप इन दोनों साधन से नहीं आना चाहते है तो आप दिल्ली से नैनीताल बस से भी आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *