बिहार में लेना चाहते हैं नाइट कैंपिंग का मजा, तो यह लोकेशन आपकी ट्रिप को बनाएगी यादगार; जाने पूरी डिटेल्स

यात्रा के शौकीन लोगों के लिए कैंपेनिंग का एक अलग ही क्रेज होता है। भारत में यूं तो कैंपेनिंग के लिए कई बढ़िया लोकेशन है जिनमें लद्दाख, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और  पूर्वी भारत के कई राज्य शामिल है। यहां हर साल हजारों लाखों की संख्या में सैलानी इन राज्यों में कैंपिंग करने आते हैं।

लेकिन आज हम आपको भारत के ऐतिहासिक राज्य बिहार में ऐसे कैंपेनिंग डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जहां आप कैंपेनिंग को एक अलग ही लेवल पर इंजॉय करते हैं। अपने राज्य से बिना ज्यादा दूर जाए एक शानदार कैंपेनिंग अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

तो चलिए अब आपको हम बिहार में एकमात्र कैंपेनिंग डेस्टिनेशन ‘बराबर’ के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ नाइट कैंपेनिंग कर एक बढ़िया ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

ईको  एडवेंचर  कैंप – बराबर 

बिहार इको एडवेंचर कैंप नाइट कैंपेनिंग के शौकीन लोगों के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है। इस कैंपेनिंग साइट पर आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज के साथ इको टूरिज्म का आनंद उठा सकते हैं जहां आपको ऐसे स्थान के बारे में जानने का मौका मिलता है जो इतिहास और धार्मिक  दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

इको एडवेंचर कैंप के माध्यम से आप पर्यावरण और ग्रामीण संस्कृति से रूबरू होते हैं। इस कैंपेनिंग साइट पर आपको बांस के बने हुए छोटे-छोटे कॉटेज मिलते हैं  आप आप परिवार के साथ भी अच्छा समय बिता सकते हैं।

बिहार की नागार्जुन पहाड़ियों के बीच यह कैंपेनिंग साइट आपको प्रकृति के बीच होने का एक अनूठा एहसास देती है  । यहाँ आप  नाइट कैंपेनिंग के साथ रॉक क्लाइंबिंगरॉक क्लाइंबिंग अभी आनंद ले सकते हैं।

कैसे पहुचें

यह कैंपेनिंग साइट जहानाबाद जिले  में गया और जहानाबाद में स्थित नागार्जुन पहाड़ी रेंज के बीच स्थित है। यह कैंपेनिंग साइट गया से केवल 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित  है . जहां आप अपने प्राइवेट गाड़ी या पब्लिक ट्रांसपोर्ट द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं।

credit: bihar tourism

इस स्थान पर कैंपेनिंग के साथ-साथ आप दूरी पर स्थित बराबर की प्राचीन गुफाओं को भी दे सकते हैं। आपको बता दें पहाड़ों को काटकर बनाई गई है बराबर की गुफाएं मौर्य काल से संबंधित है। जहां पर अशोक के शिलालेख भी स्थित है ।

अंत में हम आपसे यही कहना चाहेंगे की यदि आप भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर प्रकृति की गोद में  एडवेंचर्स ट्रिप के साथ-साथ ग्रामीण पर्यटन को भी इंजॉय करना चाहते हैं तो बिहार की बराबर में स्थित यह इको टूरिज्म कैंप आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।

One Comment

  1. और आतंकवादी संगठन एम सी सीसे यहां सुरक्षा की क्या व्यवस्था है?वह सुनिश्चित करें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *