Goa की तरह फेमस है UP का यह खूबसूरत बीच! नजारा देख हो जायेंगे हैरान
कहाँ पर स्थित हैं यह बीच
उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित यह बीच देखने में बेहद ही सूंदर हैं। इस बीच का नाम चूका हैं जो कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र बीच स्पाॅट के लिए जाना जाता है। यहाँ का माहौल और नजारा गोवा और मालदीव के बीच के नज़ारे से कम नहीं हैं।
कैसे पहुंचे इस बीच की सैर करने
उत्तरप्रदेश में स्थित यह चूका बीच पहुंचने के लिए आपको पीलीभीत जिले की यात्रा करनी होगी। यहाँ से आप ट्रेन या बस से सफर कर सकते हैं। पीलीभीत से इसकी दुरी सिर्फ 65 किमी है। यहाँ से आपको पीलीभीत टाइगर रिजर्व जाना होगा।
चूका बीच कैसे बना
पीलीभीत में 17 किलोमीटर लंबी और 2.5 किमी चौड़ी झील है, जो चूका बीच के नाम से जानी जाती हैं। आपको बता दे कि यह झील नेपाल से आने वाली शारदा नहर उत्तर प्रदेश की सीमा को पार करते हुए इस झील में मिलती है। और इस झील कि खास बात ये है कि झील के आसपास रेत का मैदान है, जिसकी वजह से यहाँ का माहौल गोवा से कम नहीं लगता हैं।
जंगल सफारी का भी ले मज़ा
इस झील में गोवा जैसे माहौल देने के लिए यहाँ पर लकड़ी के हर और वाटर हाउस बनाए गए है जो गोवा कि याद दिलाते हैं। इसके साथ ही यहाँ आप जंगल सफारी का भी भरपूर मज़ा उठा सकते हैं। यह आप अपने पार्टनर के साथ आकर मजे उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Muzebhi घूमने-फिरने शौक है