लेह लद्दाख हिमाचल के उत्तर में स्थित भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हऔर शीत मरुस्थल होने के कारण यहां का
कल्चर और खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है। समुद्र तल से 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लद्दाख के पास हर एक ट्रैवलर के लिए कुछ ना कुछ जरूर हैं।
यदि आप बाइक ट्रैवेलर है और आपने लेह लद्दाख की रोड ट्रिप नहीं किया है। तो शायद ही आपने अभी तक कोई रोड ट्रिप को सही ढंग से किया हों।
तो आज की इस पोस्ट में आपको लद्दाख की फेमस जगह के बारे में बताउंगी जहाँ जाए बिना आपकी लद्दाख की ट्रिप पूरी नहीं हो सकती हैं।
पैंगोंग लेक
यह पेंगोंग लेक भारत और चीन की सीमा पर स्थित बहुत ही खूबसूरत झीलों में से एक हैं। लेह टाउन से पेंगोंग लेक का डिस्टेंस लगभग 220 किलोमीटर हैं जिसके लिए आपको लगभग 5 से 6 घंटे का वक्त लगेगा। इस झील का नीला पानी और आस-पास के पहाड़ों का दृश्य बहुत ही मनमोहक होता है।
नुब्रा वैली
लद्दाख की यहां नुब्रा वैली अपने रेट के टीलों और ऊंट की सवारी के लिए जानी जाती है। यहाँ पर आप डिस्किट मॉनेटरी को भी देख सकते हैं। डिस्किट मॉनेस्ट्री नुब्रा वैली के डिस्किट गाँव विलेज में लोकेटेड है और इसकी सबसे खास बात यह है कि आपको यहां पर मैत्रेय बुद्ध की 32 मीटर ऊंची मूर्ति देखने को मिलेगी और इस जगह से आपको पूरी नुब्रा वैली के बहुत ही शानदार व्यू देखने को मिलेगा।
लेह पैलेस
यदि आप लेह लद्दाख के इतिहास को देखना हैं तो इसके लिए आप लेह पैलेस जरूर जाए। यह लद्दाख के इतिहास और संस्कृति की झलक दिखाता है। इस लेह पैलेस की छत से आप पुरे शहर का खूबसूरत नज़ारे को देख सकते हैं।
कारदुंग ला पास
लद्दाख के सफर को आगे बढ़ाते हुए आप कारदुंग ला पास जाकर इसका आनंद उठा सकते हैं। यह दुनिया के सबसे ऊंचे चलने वाले रास्तों में से एक है। इसका डिस्टेंस लगभग 38 किलोमीटर के आसपास हैं। यहां से हिमालय की ऊंची चोटियों का नजारा देखना बहुत ही खास होता है।
हेमिस मठ
लद्दाख का यह हेमिस मठ एक बौद्ध मठ हैं। यह लद्दाख का सबसे बड़ा मठ हैं जो की यहाँ होने वाले हेमिस त्योहार के लिए प्रसिद्ध है। यह पर आपको बहुत ही सूंदर सूंदर आकृति, मूर्ति देखने को मिलेगी जो लद्दाख की सुंदरता को दिखाती हैं।
इस तरह आप इन जगह को घूम कर लेह लद्दाख जाने के सफर को और भी आनंदमयी बना सकते हैं।
ये भी पढ़े