एक साथ नैनीताल, भीमताल, अल्मोड़ा समेत इन जगहों की यात्रा, सस्ते में करें 10 से ज्यादा मंदिरों में दर्शन

IRCTC Tour Package: अगर आप घूमने जाने के साथ-साथ प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बंपर ऑफर है और लोगों के बजट को ध्यान में रखकर ये ऑफर बनाया गया है।

आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें आपको नैनीताल घुमाने के साथ-साथ देवभूमि उत्तराखंड के प्राचीन मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे। IRCTC घूमने फिरने वाले लोगों के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर हमेशा आता है और वो ऑफर्स इतने धमाकेदार होते हैं कि जो अपने बजट को लेकर टिकट बुक करवाने के लिए आगे पीछे होने वाले लोग इस ऑफर को जानने के बाद तुरंत ही अपनी टिकट बुक कर लेते है।

टूर पैकेज की सामान्य जानकारी

इस IRCTC टूर पैकेज का नाम देवभूमि उत्तराखंड यात्रा , भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 16.11.2014 को कोलकाता से होगी। इस टूर पैकेज को बुक करने वाले यात्रियों के लिए कई सारी सुविधाएं हैं जैसे की रहने के लिए होम स्टे, गेस्ट हाउस, बजट होटल में रहने की सुविधा दी जाएगी।

ट्रेन में यात्रा करते वक्त नाश्ता दोपहर का भोजन रात का खाना यह सब चीजों की भी सुविधा आपको बहुत अच्छी मिलेगी। इसके अलावा यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह घूमने जाने के लिए बस की भी सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं इसके बाद यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

इन जगहों से कर सकते है यात्रा

देवभुमि उत्तराखंड यात्रा का यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिन का है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से यात्रियों को सफर करवाया जाएगा। बोर्डिंग स्टेशन कोलकाता, आसनसोल, झाझा,ब्रोनी, हाजीपुर, गोरखपुर, लखनऊ है। इस टूर पैकेज में Ac 3rd क्लास की 300 सीटें है जो बिना अपर बर्थ के है।

टूर पैकेज के मुताबिक आपको कई सारे मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे जैसे की –

  • जागेश्वर धाम
  • नंदा देवी
  • टनकपुर, पूर्णागिरि शारदा नदी घाट पर शाम की आरती और भजन
  • चंपावत, लोहाघाट , बालेश्वर चाय बागान,मायावती आश्रम
  • हाट कालिका मंदिर , पाताल भुवनेश्वर
  • जागेश्वर धाम
  • गोलू देवता, चितई
  • कैंची धाम
  • कसार देवी और कतारमल सूर्य मंदिर
  • नानकमत्ता गुरुद्वारा
  • नैनीताल ,नैना देवी

जानिए कितना है किराया

IRCTC ने इस टूर पैकेज की कीमत को दो कैटेगरी में डिवाइड किया है जो इस प्रकार है: –

1. स्टैंडर्ड
2. डीलक्स

स्टैंडर्ड कैटेगरी में टिकट की कीमत बड़ों के लिए 30,925 रुपए प्रति व्यक्ति और 5 साल से 11 साल तक के बच्चों के लिए भी 30,925 रुपए कीमत होगी।

डिलक्स कैटेगरी में टिकट की कीमत बड़ों के लिए 38,925 रुपए प्रति व्यक्ति और बच्चों के लिए भी 38,925 रुपए ही होगी ।

जो यात्री इस टूर पैकेज के टिकट को बुक करना चाहते हैं वो IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से बुक कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *