ट्रेकिंग के लिए ढूंढ रहे हैं नेचुरल और एडवेंचरस प्लेस, तो ये टॉप 5 ट्रैकिंग डेस्टिनेशन देंगी आपको नेचर का असली मजा
Best Treks in India: यात्रा के दौरान जो शांति और सुकून आपको पहाड़ों के बीच मिलता है वह आपको किसी और ट्रैवल डेस्टिनेशन पर नहीं मिल सकता। लेकिन आप अगर एडवेंचरस एक्टिविटीज के शौकीन है और ट्रैकिंग करने की चाहत रखते हैं तो भी खूबसूरत बर्फ से लदे पहाड़ों के बीच ट्रैकिंग करने का मजा कुछ और ही है।
आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे खास ट्रैकिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको ट्रैकिंग के साथ-साथ ऊंचे बर्फ से ढके पहाड़ों की सुंदरता के बीच बहती नदियों के साथ-साथ ऊंचाई से गिरते झरनों का भी मधुर संगीत एंजॉय करने का मौका मिलता है। साथी आपको बता दे बिगनर से लेकर एक्सपर्ट लेवल के ट्रैकरभी इन जगहों पर आसानी से ट्रैक कर सकते हैं-
खीरगंगा ट्रेक, हिमाचल प्रदेश
भारत के उत्तर में स्थित हिमाचल प्रदेश में की ये ट्रेकिंग लोकेशन देश के सबसे अच्छे ट्रैक्स में से एक है . जहां आप नेचर की गोद में हरे भरे पहाड़ों के बीच से होते हुए, ऊंचे ऊंचे झरनों के किनारे , मन को मोह लेने वाले खूबसूरत छोटे-छोटे गांव के बीच से अपनी ट्रैकिंग यात्रा को पूरा कर सकते हैं।
इसके अलावा ऐसे लोग जो पहली बार ट्रैकिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं तो खीर गंगा ट्रैक ऐसे लोगों के लिए एकदम परफेक्ट लोकेशन है। अगर बात करें यहां ट्रैक करने के सबसे अच्छे मौसम की तो सितंबर अक्टूबर में ट्रैकिंग करना यहां सबसे बढ़िया रहता है। इस पुरी ट्रैकिंग यात्रा में आपको 3 से 4 दिन का समय लगता है।
संदकफू ट्रेक, पश्चिम बंगाल
अगर आप ट्रैकिंग लोकेशन के बारे में जानकारी लेना चाहेंगे तो सबसे पहले आपको उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बारे में ही बताया जाएगा। लेकिन अगर आप ट्रैकिंग का एक यादगार और मजेदार एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो पश्चिम बंगाल का संदकफू ट्रेक आपकी ट्रैकिंग यात्रा में एक यादगार ट्रिप हो सकता है।
संदकफू ट्रेक पर ट्रैकिंग के दौरान आपको घने जंगलों के रास्ते से गुजरते हुए खूबसूरत गांव और यहां के सुंदर खेत खलियानो से होकर निकलना पड़ता है जिससे आपकी रोमांचक यात्रा और भी खास हो जाती है। संदकफू ट्रेक में आपको 5 से 6 दिन का समय लगता है।
डोडिताल ट्रैक , उत्तराखंड
अगर आपने कभी ट्रैकिंग नहीं की है लेकिन हमेशा ही ट्रैक करना चाहते थे तो अपनी इस ट्रैकिंग जर्नी को आप उत्तराखंड के डोडी ताल ट्रैक से शुरू कर सकते हैं। इस खूबसूरत लोकेशन पर आपको कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। डोडी ताल ट्रैक के दौरान आप यहां की खूबसूरत डोडिताल में रुक कर कुछ समय जरूर बताएं।
आपको बता दे डोडिताल झील का पानी इतना साफ है कि आपको पानी के अंदर के एक-एक पत्थर आसानी से दिखाई पड़ते हैं। इस ट्रैकिंग यात्रा के दौरान खूबसूरत पहाड़ों के सुंदर नजारों को अपने कमरे में कैद करना ना भूले। यहां पर ट्रैकिंग के लिए आपको 5 से 8 दिन का समय लगता है।
नाग टिब्बा, उत्तराखंड
उत्तराखंड में अगर आप एक आसान और खूबसूरत ट्रैक की तलाश कर रहे हैं तो नाग डिब्बा ट्रैक आपके लिए परफेक्ट है। इस ट्रैकिंग में आपको कैंपेनिंग का भी मौका मिलता है। पहाड़ों के ऊपर ट्रैकिंग के बाद कैंपेनिंग करने का मजा ही अलग होता है।
नाग डिब्बा ट्रैक में आप ब्रेक लेते हुए खूबसूरत पहाड़ों के बीच शांत और सुकून महसूस करते हुए ट्रैकिंग यात्रा को एंजॉय करते हैं। नाग डिब्बा ट्रैक पर जाने के लिए सितंबर से अक्टूबर तक का समय बेस्ट रहता है। आपको बता दे इस ट्रैक में आपको तीन से चार दिन का समय लगता है.
तरसर मार्सर ट्रेक, कश्मीर
भारत के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की वादियों में ट्रैक करने का मजा कुछ अलग ही है। कश्मीर यात्रा लोग ज्यादातर अपने हनीमून के दौरान या यहां की बर्फबारी देखने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन ट्रैकिंग के शौकीन लोगों के लिए यहां का तरसर मार्सर ट्रेक एक शानदार लोकेशन है।
तरसर मार्सर ट्रेक पर पर आपको कश्मीर के खूबसूरत नजारों के साथ-साथ ट्रैक करने का एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलता है। इस ट्रैकिंग यात्रा में आप बर्फ से लगे पहाड़ों के साथ-साथ अल्पाइन झीलों के भी नज़ारों को अपने कमरे में कैद कर सकते हैं।
अगर आपतरसर मार्सर ट्रेक पर ट्रैकिंग करने के लिए विचार बना रहे हैं तो आपको 6 से 7 दिन का समय लेकर चलना होगा। जिससे आप अपनी ट्रैकिंग जर्नी पूरी तरह एंजॉय कर सके।