ये है दिल्‍ली के 4 सबसे सस्ते ऊनी कपड़ों के मार्केट, चीज ऐसी कि लोग पूछेंगे किस मॉल से लिया है भाई!

Cheapest Markets In Delhi :  जैसा की आपको पता है दिसंबर आधे से ज्यादा जा चूका है और अब नया साल आने को है ऐसे में देश में कड़कड़ाने वाली सर्दी शुरू हो गई है ऐसे में ठंड बढ़ने के साथ ही लोग वूलन कपड़े खरीद रहे हैं।

ऐसे में बहुत से लोग  महंगे कपड़े खरीदने पर यकीन नहीं करते वे ऐसे कपड़े खरीदना चाहते हैं, जो सस्‍ते हो और ब्रांड से कम ना दिखे। तो अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं तो यहां ऐसे कई मार्केट हैं , जहां आपको किफायती दाम में अच्छे ब्रांडेड स्‍वेटर , जैकेट और कोट मिल जाएंगे।

आपको बता दे की यहाँ पर क्‍वालिटी की फुल गारंटी मिलती है तो आइए हम आपको बताते हैं दिल्ली के इन 4 मार्केट के बारे में, जिन्‍हें गर्म कपड़ों का गढ़ कहा जाता है।

ये भी पढ़े : दिल्ली-NCR के इन 6 जगहों पर सेलिब्रेट करें नए साल का जश्न, फेमिली संग उठाएं लुत्फ

Winters Cheapest Clothe Market,दिल्‍ली में इन 4 जगहों पर मिल जाएंगे सबसे सस्‍ते ऊनी कपड़े, चीज ऐसी कि लोग पूछेंगे किस मॉल से लिया है भाई - places in delhi known for its cheap woolen clothes - Navbharat Times

दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट

दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट जिसके बारे में हर कोई  जानता यह मार्केट अपनी सस्‍ती रेंज और क्‍वालिटी के लिए खूब फेमस है। सर्दियों में यहां आपको सिर्फ सर्दी के कपड़ों की ही दुकानें लगी दिखेंगी।

दिसंबर से लेकर फरवरी तक यहां जबरदस्‍त व्यापार होता है यहाँ कुल 500 रूपए में यहां ब्रांडेड जैकेट मिल जाती है। वहीं कोट की बात करें, तो इसकी कीमत 400 रुपए से 1000 रुपए तक हो सकती है। 

पालिका बाजार भी है काफी सस्ता 

दिल्ली में सस्ते और अच्छे सर्दी के कपड़ो की शॉपिंग के लिए पालिका बाजार जाना भी आपके लिए काफी अच्‍छा ऑप्‍शन है यह आपको ब्रांडेड कपड़े भी बेहद ही सस्‍ते दामों में मिल जाएंगे।

आपको बता दे की अगर उन लोगों में से है जो मोल भाव करने में माहिर होते हैं, तो आप सस्‍ता सौदा करके अच्‍छी चीज घर ले जा सकते हैं। यहां जाने के लिए आपको राजीव चौक में स्टेशन पर उतरना होगा।

ये भी पढ़े : मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए IRCTC का दिल्ली से शानदार पैकेज, टिकट से लेकर रहने-खाने की कोई चिंता नहीं!

Delhi: जी-20 सम्‍मेलन से जगी सरोज‍िनी नगर बाजार के विकास की उम्‍मीद, रोज खरीददारी के लिए आते हैं हजारों लोग - Hope for the development of Sarojini Nagar market arose from the

लाजपत नगर मार्केट दिल्ली 

दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में आजकल काफी भीड देखी जाती है क्योंकि बता दे की यहां वूलन कपड़े थोक के भाव मिलते हैं और यहाँ की सबसे अच्छी बात है कि यहां आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर पीस मिल जाएंगे।

इस मार्केट में आपको कोट, जैकेट, स्‍वेटर, कार्डिगन और बच्‍चों के ऊनी कपड़ों आसानी से मिल जायेंगे इनकी यहां भरमार है। यहां पर आप 400 -500 रुपए की रेंज में आप हैवी कोट और जैकेट खरीद सकते हैं।

जनपथ मार्केट है अच्छा ऑप्शन 

दिल्ली का जनपथ मार्केट यहाँ का हर कोई निवासी जनता है यह दिल्ली के कनॅाट प्‍लेस के पास ही है यहां आपको जग-जगह वूलन कपड़ों की सेल लगी मिल जाएगी और यहाँ आपको कपड़े काफी डिजाइनर और फ्रेश मिलते हैं।

यहाँ पर श्रग के साथ कार्डिगन की कीमत 100 रूपए से शुरू हो जाती है जिसे देखकर कोई नहीं कहेगा कि ये इतना सस्‍ता होगा। वीकेंड में यहां बहुत ज्‍यादा भीड़ होती है इसलिए बेहतर है कि आप वर्किंग डेज में जाएं।

ये भी पढ़े : बर्फबारी देखने न्यू ईयर मनाने के लिए भारत के 4 हिल स्टेशन है परफेक्ट! देखिए पूरी लिस्ट

Janpath Market Delhi Shopping,जनपथ मार्केट के अंदर ही हैं 4 और मशहूर बाजार, आजतक शायद ही किसी ने की होगी यहां से शॉपिंग - 4 major markets in janpath delhi also try

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *