खुद को समझते हैं खतरों का खिलाड़ी, तो भारत के इन खतरनाक सड़कों की यात्रा देगी असली रोमांच
Dangerous Road in India: घूमने फिरने की बात आती है तो अक्सर लोगों को पहाड़ और समुद्र के किनारे शांत और सुकून भरे वातावरण में समय बताने का ख्याल आता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके लिए यात्रा का मतलब रोमांचक सफर होता है, जहां रास्ते की कठिनाइयां के साथ लॉन्ग ड्राइव करते हुए ऊंचे रोमांचक रास्तों को इंजॉय किया जा सके।
आज हम रोमांचक यात्राओं के शौकीन लोगों के लिए भारत की कुछ ऐसी खतरनाक सड़क यात्राओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर गाड़ी चलाने में अच्छे-अच्छे ड्राइवरों के पसीने छूट जाते हैं। इन खतरनाक सड़कों पर यात्रा करना अपने आप में एक अलग तरह का रोमांच होता है जहां आपको अपना एक-एक कदम आप फूंक फूंक कर रखना पड़ता हैं।
तो चलिए अब जान लेते हैं भारत की उन सबसे खतरनाक सड़कों के बारे में जहां यात्रा करने से पहले आपको एक बार सोच लेना चाहिए।
ज़ोजिला दर्रा कारगिल, लद्दाख
लद्दाख की रोड ट्रिप तो हर एक ट्रैवलर का ड्रीम होती है। घूमने फिरने के शौकीन लोग एक न एक बार लद्दाख की रोड ट्रिप जरूर करना चाहते हैं। तो अगर आप रोमांचक यात्राओं का शौक रखते हैं तो लद्दाख के कारगिल में स्थित ज़ोजिला दर्रा (Zojila Pass Kargil, Ladakh) आपके लिए एक परफेक्ट रोड ट्रिप साबित हो सकता है।
कश्मीर और लद्दाख के बीच स्थित यह खूबसूरत ज़ोजिला दर्रा समुद्र तल से 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस सड़क मार्ग को देश के सबसे खतरनाक रास्तों में से एक माना जाता है। इस पतले और बेहद संकरे मार्ग पर यात्रा करना बेहद ही कठिन है। बारिश और बर्फबारी की वजह से अक्सर यहां फिसलन रहती है। इसके अलावा लैंडस्लाइड भी इस रास्ते को और दुर्गम बना देते हैं।
हिंदुस्तान तिब्बत हाईवे, स्पीति घाटी
अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर स्पीति वैली की सड़क यात्रा भी काफी जोखिम भरी मानी जाती है। स्पीति घाटी की सुंदरता को इंजॉय करने के लिए आपको “हिंदुस्तान तिब्बत हाईवे” से यात्रा करके गुजरना होता है। ट्रांस हिमालय मार्ग से गुजरने वाला यह इलाका बहुत उबड़-खाबड़ और जोखिम भरा है। कई जगह से तो यह बेहद पतला मार्ग पहाड़ों के बीच से निकला है। जहां ऐसा लगता है कि यह पहाड़ अभी सर पर गिर ही पड़ेंगे।
खतरों से खेलने का शौक रखने वाले लोगों के ये सड़क मार्ग पर एडवेंचर को दुगना कर देता है। यहां से गुजरने वाले वाहनों को देखकर ऐसा लगता है कि वह हवा में झूलते हुए चल रहे हैं।
टैगलांग ला दर्रा, लेह लद्दाख
5,328 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह खूबसूरत टैगलांग ला दर्रा देश के सबसे जोखिम भरे सड़क रास्ते में माना जाता है। इस मार्ग में उप्शी से तांगलांग ला जाने वाला सड़क मार्ग दक्षिण की ओर से अब पक्के रास्ते में बदल दिया गया है लेकिन टैगलांग ला दर्रा का उत्तरी भाग का छोटा सा हिस्सा अभी भी कच्चा ही है। जिसकी वजह से यह एक खतरनाक सड़क मार्ग बन जाता है।
अगर आपको ऊंचाई से वह लगता है और आप ऐसे रास्तों पर चलने के आदी नहीं है तो आपको इस सड़क यात्रा से पहले एक बार विचार अवश्य कर लेना चाहिए। आपको बता दे यह मार्ग लद्दाख का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वतीय मार्ग है। जहां की यात्रा करना काफी जोखिम भरा हो सकता है।
लेह मनाली हाईवे, लद्दाख
लद्दाख से हिमाचल प्रदेश की राजधानी मनाली को जोड़ने वाला लेह-मनाली हाइवे भी खतरों से भरा हाईवे है। दुनिया के सबसे उंचे 428 किलोमीटर के इस हाईवे पर यात्रा करना रोमांच के शौकीन लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं है। बेहद ही खूबसूरत नजारों से भरा हुआ इस सड़क मार्ग पर यात्रा करते समय आपकी सांसे अटक जाती हैं।
देश की सबसे मशहूर अटल टनल से गुजरने वाला यह हाईवे साल में लगभग 6 महिने बर्फ से पट जाता है। बर्फीले रेगिस्तान से गुजरने वाला इस हाइवे पर आपको साल भर बर्फ देखने को मिलती है। तो अगर आप भी एक रोमांचक ट्रिप की तलाश में है तो लेह मनाली हाईवे आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।
कोल्ली हिल्स रोड, नमक्कल – Kolli Hills Road, Namakkal
‘माउंटेन ऑफ डेथ’ के नाम से मशहूर कोल्ली मलाई की पहाड़ियों तक पहुंचाने का यह रास्ता पर सफर करना मौत को हाथ पर लेकर चलने जैसा है। तमिलनाडु में स्थित कोल्ली हिल्स की इस रोड पर लगभग 70 मोड है और यह रास्ता इतना संकरा है कि सामने से अगर कोई गाड़ी आ जाए तो एक गाड़ी के रुके बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता।
एडवेंचर्स रोड ट्रिप का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह एक शानदार एडवेंचर भरा मार्ग है। ऊपर से नीचे से ऊपर पहुंचना जितना रोमांचक है उससे अधिक उससे अधिक रोमांचक को ऊपर से नीचे हुए महसूस होगा। क्योंकि क्योंकि नीचे आते समय यह मार्ग आपके लिए रोलर कोस्टर राइड जैसा लगता है।