गर्मियों में बना रहे है घूमने का प्लान, इंडिया के ये टॉप 4 समर डेस्टिनेशन
मई से जून के महीने में भीषण गर्मियां पड़ती हैं ऐसे में लोग चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दो से तीन दिनों की छुट्टियां मिलते ही पहाड़ों की ओर भागते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जो भीड़ से दूर है और जहाँ आप बर्फीली वादियों का मजा भी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: टूरिस्ट के साथ हो रहा है धोखा! नैनीताल जा रहे है तो इन 5 बड़े स्कैम से बचकर रहे, बच जायेंगे लूटने से
तवांग
मई के महीने में गर्मी से राहत पाने के लिए तवांग बहुत ही शानदार हिल स्टेशन है। तवांग के बौद्ध मठ तो भारत ही नहीं दुनिया में मशहूर हैं। एडवेंचर के शौकीनों के लिए तो यह बेहतरीन जगह हैं। जहां जाकर आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग, स्कीइंग और नेचर वॉक जैसी कई एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं।
स्पीति वैली
स्पीति वैली भी गर्मी में घूमने जाने के लिए बेस्ट जगह हैं। यहाँ का मौसम और नेचर बहुत ही शांत और खुशनुमा रहता हैं। हिमाचल के बाकी जगहों के जितनी भीड़ यहां देखने को नहीं मिलती। स्पीति वैली देश की सबसे खूबसूरत और ठंडी जगहों में से एक है। यहां आकर आप दुनिया की सबसे पुरानी मोनैस्ट्री देख सकते हैं।
मेघालय
मेघालय जो की अपनी खूबसूरती के अलावा अपनी साफ-सफाई के लिए भी जाना जाता है। यहाँ आकर आपको लगेगा कि आप किसी और दुनिया में आ गए हो। यहां आकर एशिया के सबसे साफ-सुथरे गांव को देखना मिस न करें।
यहां पर आपको हर थोड़ी दूर पर बहुत ही खूबसूरत झरने देखने को मिलेंगे। गर्मियों में मेघालय का प्लान एकदम परफेक्ट है। जब आप यहां के शानदार नजारों का करीब से दीदार कर सकते हैं।
महाबलेश्वर
महाराष्ट्र के सतारा जिले में महाबलेश्वर भी घूमने के लिए अच्छी जगह है जहां जाकर गर्मियों से राहत पा सकते हैं। ये महाराष्ट्र के सबसे मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स है। यहाँ की हसीन वादियां, कल-कल बहते झरने, हरे भरे पेड़ और साफ-सुथरी झीलें महाबलेश्वर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
ये भी पढ़े