यूपी में पर्यटक उठा रहे हैं गोवा के बीचों के जैसा आनंद, हर साल पहुंच रहे हैं बड़ी संख्या में पर्यटक
गोवा की यात्रा किसी भी ट्रैवलर के लिए सपने से कम नहीं है। गोवा में दूर-दूर तक फैला समुद्र और इस समुद्र के खूबसूरत बीचों क्या है क्या के आकर्षण की वजह से हर साल गोवा में आने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गोवा की यात्रा शानदार होने के साथ-साथ आप यात्रियों की जेब पर भी काफी भारी पड़ती है, साथ ही यहां आने जाने में काफी समय खर्च होता है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे टूरिस्ट स्पॉट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जहां आपको गोवा के समुद्री बीचों जैसा अद्भुत आनंद मिलता है। और प्रकृति की सुंदरता से परिपूर्ण हरे भरे जंगलों में वन्य वन्य जीवन से जुड़ने का भी अवसर मिलता है। एक बात जो सबसे कमाल की बात यह है कि ये जगह आपके किसी यात्री के लिए भी लिए पर्यटक के लिए पॉकेट फ्रेंडली है।
हम बात कर रहे हैं पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास स्थित है ‘चूका बीच’ की । जी हां आपने सही सुना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत शहर में यह टूरिस्ट स्पॉट लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। जिसकी वजह है यहां पर दी जाने वाली सुविधाएं। जो आपको गोवा की यात्रा जैसा एहसास करते हैं। तो चलिए अब जानते हैं पीलीभीत के चूका बीच के बारे में कुछ खास बातें-
चूका बीच, पीलीभीत
पीलीभीत मुख्यालय से 37 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चूका बीच हाल के दिनों में काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस इस टूरिस्ट स्पॉट पर आप गोवा के समुद्री बीचों की तरह ही रेत पर लेट कर सन बाथ का आनंद ले सकते हैं। यह स्थान शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीचो-बीच विकसित किया गया है जहां आपको नाइट स्टे के लिए पारंपरिक थारू हट रुकने का मौका मिलता है।
आपको बता दे चूका बीच हरे भरे जंगलों के बीच स्थित है जहां आपको प्रकृति के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं। इस टूरिस्ट स्पॉट पर आप अपने परिवार के साथ एक छोटी सी यादगार ट्रिप प्लान कर सकते हैं और प्रकृति के बीच में रहकर प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर वोटिंग और कई वॉटर एक्टिविटीज का भी आनंद ले सकते हैं।
चूका बीच पर आपको थारू हट के अलावा ट्री हाउस में भी रुकने का एक अनोखा अवसर मिलता है जहां आप पेड़ के ऊपर बने छोटे से घर में सभी लेटेस्ट सुविधाओं के शांत वातावरण में परिवार या दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।
इस टूरिस्ट स्पॉट का दूसरा सबसे बड़ा आकर्षक यहां स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व की जंगल सफारी है। जहां आपको बाघ ,लोमड़ी तेंदुआ, नीलगाय, हाथी जैसे जानवर आसानी से सड़क पर घूमते हुए दिख जाएंगे।
पर्यटन मंत्रालय द्वारा इस लोकेशन को अभी भी विकसित किया जा रहा है। और बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी होने की वजह से जिसकी वजह से यहां पर पर्यटकों की भारी भरकम भीड़ नहीं जमा होती है। इसलिए यह स्थान शांति में ट्रिप इंजॉय करने का एक परफेक्ट लोकेशन है।
View this post on Instagram
ठहरने का किराया
चूका बीच एक पॉकेट फ्रेंडली टूरिस्ट प्लेस है जहां आप अपने बजट के अनुसार ठहरने के लिए स्थान का चयन कर सकते हैं यहां आपको ट्री, बैंबो और थारू हट के लिए 1500 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक सभी सुविधाओं के सहित नाइट स्टे की सुविधा मिल जाती है।
आपको बता दें यदि चूका बीच पर नाइट स्टे करना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए upecotourism.in पर जाकर एडवांस में बुकिंग करवानी होती है।
अगर आप पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का भी आनंद लेना चाहते हैं तो आपको लगभग 3300 तक का किराया देना होगा।
घूमने का सबसे अच्छा समय
अगर बात करें चूका बीच पर घूमने के लिए सबसे अच्छे समय के बारे में तो, वैसे तो साल भर यहां पर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन मौसम के हिसाब से नवंबर से जनवरी तक का महीना यहां घूमने के लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि इस समय पीलीभीत का मौसम सबसे अच्छा रहता है।
अगर लेकिन इसके अलावा अगर आप गर्मियों की छुट्टी में एक छोटी सी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो भी आप चूका बीच पहुंच सकते हैं।
View this post on Instagram
कैसे पहुंचें
अगर आप हवाई यात्रा द्वारा चुका बीच पहुंचाना चाहते हैं तो आपको सबसे करीब का हवाई अड्डा बरेली या दिल्ली मिलेगा जहां से आप सड़क मार्ग द्वारा आसानी से पीलीभीत पहुंच सकते हैं।
अगर आप यात्रा के लिए ट्रेन का माध्यम चुन रहे हैं तो आपको बता दें पीलीभीत रेलवे स्टेशन देश के कई बड़े शहरों से रेलवे के माध्यम से जुड़ा हुआ है। तो आप बरेली रामपुर नई दिल्ली लखनऊ के रास्ते पीलीभीत तक आसानी से पहुंच सकते हैं।
इसके अलावा बात करें सड़क मार्ग की तो सड़क मार्ग द्वारा चुका बीच बहुत आसानी से पहुंचा जा सकता है। आप अपने खुद के वाहन द्वारा पीलीभीत तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं या किसी प्राइवेट टैक्सी या कैब द्वारा भी इस स्थान तक पहुंच सकते हैं।