नैनीताल जा रहे तो नोट कीजिए ये 5 सस्ते होटल्स! मात्र 130 रुपये में रहने की व्यवस्था; मिल जायेगा डबल बेड

उत्तराखंड में स्थित नैनीताल एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जो कि समुंद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है। हर साल यहाँ पर लोग हजारो की संख्या में घूमने के लिए आते हैं।

यहाँ पर आकर लोग होटल 4-5 दिन रहकर एन्जॉय करते हैं। लेकिन कुछ लोग पहली पार नैनीताल आते है तो उन्हें होटल की जानकारी नहीं होती हैं जिसकी वजह से वह ज्यादा पैसे भी दे देते हैं। इसलिए आज में आपको नैनीताल में रुकने के लिए अच्छे और सस्ते होटल के बारें में बताउंगी। जहाँ रहकर आप अपने नैनीताल ट्रिप को एन्जॉय कर सकते हैं।

लाला परमा शिव लाल दुर्गा साह कुमय्या धर्मशाला

यहाँ धर्मशाला नैनीताल के तल्लीताल स्थित में स्थित हैं। यहां पर आपको अच्छे दाम में रहने, खाने पीने के लिए साफ सुथरे अच्छे कमरे मिल जाएंगे। आपको बता दे कि  यहाँ पर डबल बेड की कीमत 130 रुपये,ट्रिपल बेड 195 रुपये, फाइव बेड 325 रुपये और सिक्स बेड केवल 390 रुपये में हैं जो की बहुत ही सस्ते दाम हैं।

लेकिन आपको बता दें की इस धर्मशाला में बुकिंग सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। आपको यहाँ जाकर ही इस धर्मशाला को बुक करना होगा। इसके साथ ही आपको यहाँ बुकिंग करवाने के लिए अपनी पहचा पत्र भी लगेगा

यूथ हॉस्टल

नैनीताल के मल्लीताल स्थित यूथ हॉस्टल में पर्यटकों के लिए ठहरने के लिए अच्छी जगह में से एक हैं। इसकी कीमत भी बहुत ही सस्ती हैं। यहाँ आपको कम कीमत में अच्छे और साफ़ कमरे मिल जाएंगे।

इस हॉस्टल में आपको  साफ सुथरी डोरमेट्री आपको मात्र 200 रुपये के शुल्क में मिल जाएगी। और यदि आप किसी स्कूल या यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, इसकी कीमत और भी कम 160 रुपए हो जाएगी। इसके साथ ही यहाँ पर 1500 रुपए में डबल बेड सुविधा भी उपलब्ध हैं इसे भी आप ऑनलाइन बुक नहीं करवा सकते हैं।

ब्रॉडवे होटल

नैनीताल में रुकने के लिए अच्छी जगह में एक है ब्रॉडवे होटल हैं जो मल्लीताल कुर्मांचल बैंक के समीप ब्रॉडवे होटल स्थित हैं। यहाँ का कीमत बाकि होटल के मुकाबले थोड़ा महंगा हैं। यहाँ डबल बेड की कीमत 4500 रुपये, थ्री बैड  5500 रुपये और फोर बैड आपको मात्र 6500 रुपये में मिल जाएगा। इसकी बुकिंग करने के लिए आप  होटल के फोन नंबर 9917188383 पर संपर्क करके अपना कमरा बुक कर सकते हैं।

वुडलैंड होटल

यह होटल भी बजट में थोड़ा महंगा पड़ेगा। यहाँ मल्लीताल रॉयल होटल के ठीक सामने स्थित है। यहाँ पर डबल बेड की बुकिंग 4000 रुपए इसके साथ ही ब्रेकफास्ट भी शामिल होंगे। इसकी बुकिंग भी आप  होटल के फोन नंबर 8171445752, 7452822887 में संपर्क कर बुकिंग कर सकते हैं।

Hotel Woodland 𝗕𝗢𝗢𝗞 Nainital Hotel 𝘄𝗶𝘁𝗵 ₹𝟬 𝗣𝗔𝗬𝗠𝗘𝗡𝗧

 

नैनीताल गेस्ट हाउस

नैनीताल गेस्ट हाउस ऊपर दिए दोनों होटल से थोड़ा सस्ता हैं। यहाँ मल्लीताल शेरवानी होटल के समीप नैनीताल गेस्ट हाउस स्थित हैं।आपको आपको रहने की पूरी सुविधा जैसे wifi, खाना, गरम पानी, गीजर दिया जाएगा।

यहाँ पर डबल बेड की कीमत 2500 रुपये और 3000 से लेकर 4000 रुपये तक थ्री बेड और फोर बेड का रूम मिल जाएगाआप होटल के फोन नंबर 8476023501 में संपर्क करके भी अपना कमरा बुक करवा सकते हैं।

ये भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *