सर्दियों में जरूर जाए भारत के पक्षी अभयारण्य! प्रवासी पक्षियों का कर सकते है दीदार
Bird Sanctuaries You Must Visit In Winter : जनवरी का महीना जो की कई शीतकालीन पक्षी-प्रेमियों के लिए खुशी का समय है क्योंकि प्रवासी पक्षी अक्टूबर और अप्रैल के बीच ठंड से उपोष्णकटिबंधीय भारत में लाखों की संख्या में उड़ान भरते हैं।
इसके साथ ही वह पक्षी अभयारण्यों की निवासी पक्षी आबादी में वृद्धि करते हैं ऐसे में अगर आप भी एक पक्षी प्रेमी हैं या थोड़ी भी रुचि रखते है तो अपने ज़ूम लेंस और दूरबीन के साथ इन पक्षी अभयारण्यों की ओर जाने का इससे बेहतर समय कोई नहीं है।
नलसरोवर पक्षी अभयारण्य (गुजरात)
नलसरोवर पक्षी अभयारण्य चार-पांच फुट गहरे उथले पानी, 36 छोटे द्वीपों के साथ एक शांत दलदली भूमि है। 1969 से संरक्षित नलसरोवर पक्षी अभयारण्य और 2012 से रामसर संरक्षण स्थल, 120.82 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
यहां पर गुलाबी पेलिकन, छोटे और बड़े राजहंस, क्रेक्स, ब्राह्मणी बत्तख, बैंगनी मूरहेन, बगुले, सफेद सारस, बिटर्न की विभिन्न प्रजातियां और ग्रेब्स आदि से पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं।
स्थानीय लोग कड़ी स्वच्छता नीति का पालन करते हैं और इसका पानी इतना साफ है कि झील के तल पर वालिसनेरिया स्पाइरलिस L . पौधा, जिसे स्थानीय तौर पर शेवल के नाम से जाना जाता है को भी देखा जा सकता है।
इस अभयारण्य में घूमने का सबसे सही मौसम नवंबर से मार्च का है यह अभयारण्य हफ्ते के 6 दिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है , यह साणंद गांव के पास नलसरोवर, अहमदाबाद से लगभग 60 किमी दूर है।
ये भी पढ़े : मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए IRCTC का दिल्ली से शानदार पैकेज, टिकट से लेकर रहने-खाने की कोई चिंता नहीं!
करनाला पक्षी अभयारण्य (महाराष्ट्र)
कर्नाला पक्षी अभयारण्य पुरे 12 वर्ग km में फैला है जो की पुराने मुंबई-गोवा राजमार्ग पर स्थित है। यह अभयारण्य एक घना जंगल वाला क्षेत्र है और न केवल पक्षी-दर्शन के लिए बल्कि ट्रैकिंग, लंबी पैदल यात्रा और पिकनिक के लिए भी आदर्श है।
कर्नाला कई प्रवासी पक्षियों का घर है जैसे कि लाल स्तन वाला फ्लाईकैचर, काले सिर वाला कोयल, नीले सिर वाला रॉक थ्रश और एश मिनीवेट।
यहां पर घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम सितंबर से मार्च का है और यह हफ्ते के सभी दिन सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है बता दे की यह मुंबई अभयारण्य से लगभग 50 किमी दूर है।
ये भी पढ़े : दिल्ली-NCR के इन 6 जगहों पर सेलिब्रेट करें नए साल का जश्न, फेमिली संग उठाएं लुत्फ
डॉ सलीम अली पक्षी अभयारण्य (गोवा)
यह अभयारण्य मांडोवी नदी के 1.8 वर्ग Km मैंग्रोव झाड़ियों में फैला हुआ है और साथ ही गोवा का सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य भी है। यह चराओ द्वीप पर स्थित, यह विभिन्न प्रकार के प्रवासी पक्षियों का आश्रय स्थल है।
यह लंबी टांगों वाले धारीदार बगुले, पश्चिमी रीफ बगुले और छोटे कड़वे से लेकर लाल गाँठ, जैक स्नाइप, बड़े काले और सफेद चितकबरे एवोसेट, आदि के साथ-साथ निवासी गैर-एवियन जीव जैसे सियार, अजगर, दलदली मगरमच्छ तक और फ़िडलर केकड़ा दिखते है।
इसमें घूमने के लिए वन विभाग, जुंटा हाउस, पणजी के मुख्य वन्यजीव वार्डन से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है और इसके लिए सबसे अच्छा मौसम सर्दी है। यह सभी दिन सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलता है और यह पणजी अभयारण्य से लगभग 5 किमी दूर है।
ये भी पढ़े : ये है दिल्ली के 4 सबसे सस्ते ऊनी कपड़ों के मार्केट, चीज ऐसी कि लोग पूछेंगे किस मॉल से लिया है भाई!
नेलापट्टू पक्षी अभयारण्य (आंध्र प्रदेश)
नेलापट्टू पक्षी अभयारण्य जो की 4.58 वर्ग Km की आर्द्रभूमि मुख्य रूप से प्रवासी जल पक्षियों के लिए है और नेलपट्टू के किसानों का उनके साथ सहजीवी संबंध है।
बर्ड गुआनो, या अपशिष्ट पदार्थ, फसलों के लिए प्राकृतिक उर्वरक के रूप में कार्य करता है और ग्रामीण, बदले में, पक्षियों की रक्षा करते हैं। यह अभयारण्य दक्षिण पूर्व एशिया में ग्रे पेलिकन के लिए सबसे बड़ा प्रजनन स्थल है।
ऐसे घूमने का सबसे सर्वोत्तम मौसम अक्टूबर से मार्च का है यह हफ्ते के सभी दिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है और यह नेल्लोर शहर अभयारण्य से लगभग 82 किमी दूर है।
ये भी पढ़े : जयपुर के इन जगहों से दिखता है सनराइज का अद्भुत नजारा, ये रही टॉप 3 जगहों की लिस्ट