आइए घूमते है भारत का मिनी अमेरिका! प्राकृतिक अजूबा देखने देश-विदेश से आते है पर्यटक
प्रकृति ने पृथ्वी पर एक से बढ़कर एक अजूबे गढ़े है, ऐसा ही एक अजूबा स्थित है अमेरिका में जिसे ब्राइस कैनियन के नाम से जाना जाता है जो कि अपनी संरचना के लिए पूरे दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
यहाँ के पहाड़ जैसी ऊंचाई वाले पत्थरों को देखकर ऐसा लगता है कि मानो पृथ्वी के कैनवास पर कुदरत ने खुद शिल्पकारी की हो। मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने भारत में भी एक ऐसी ही जगह स्थित है।
ये भी पढ़ें: गंगा आरती, घाट, लस्सी से लेकर चाट तक! 1000 रूपए में ऐसे करें पूरा बनारस एक्स्प्लोर
भारत में मिनी अमेरिका
भारत में स्थित यह जगह बिलकुल हूबहू अमेरिका के ब्राइस कैनियन की तरह ही दिखता है और यही वजह है कि भारत के इस जगह को देखने के लिए भी देश विदेश के पर्यटक पहुंचते है। तो चलिए आपको यहाँ के बारे में विस्तार से जानकारी देते है –
भारत में यह जगह मध्य प्रदेश में स्थित है जिसे भीमबेटका कहा जाता है, भीमबेटका को रॉक शेल्टर के नाम से भी जाना जाता है और यहाँ के चट्टानें और गुफाएं ऐसी है कि देखने वाले इसे मिनी ब्राइस कैनियन भी कहते है। इतना ही नहीं यह जगह यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में भी शामिल है।
View this post on Instagram
महाभारत काल से है सम्बन्ध
भारत में होने के कारण इस जगह की अपनी धार्मिक मान्यता भी है, कहते है कि भीमबेटका का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है। ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर पांचों पांडवों में से एक भीम भीम आकर बैठा करते थे।
View this post on Instagram
यह जगह अपने रॉक पेंटिंग के लिए भी काफी मशहूर है, यहाँ 760 चट्टानें हैं, जिनमें से 500 चट्टानों पर पेंटिंग बनी हुई हैं। इन पेंटिंग्स को देखने के लिए काफी ज्यादा पर्यटक यहाँ पहुंचते है। इस जगह को भारत की सबसे पुरानी बस्ती के तौर पर भी देखा जाता है कहा जाता है कि यहीं से दक्षिण एशियाई पाषाण युग की शुरुआत हुई थी।
कैसे पहुंच भीमबेटका
भीमबेटका की गुफाएं मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित है जो कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 45 किमी की दूरी पर स्थित है, भीमबेटका सड़क मार्ग से देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसलिए प्राईवेट गाड़ियों से भीमबेटका पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी।
भीमबेटका का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भोपाल है। भोपाल स्टेशन से भीमबेटका की दूरी 37 किमी की है। रेलवे स्टेशन के बाहर से आपको भीमबेटका के लिए आसानी से टैक्सी या प्राईवेट गाड़ियां मिल जाएंगी।
अगर आप विमान से आते हैं तो भीमबेटका का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट राजा भोज एयरपोर्ट, भोपाल है। एयरपोर्ट से भीमबेटका की गुफाओं की दूरी लगभग 45 किमी है। एयरपोर्ट से भी आपको गुफाओं तक के लिए गाड़ियां मिल जाएंगी।
ये भी पढ़ें: आपका इंतजार कर रही है MP की ये 5 खूबसूरत वादियां, गर्मी छुट्टी में परिवार के साथ बनाए प्लान!