यह है भारत का पहला ग्लास इग्लू रेस्तरां, बर्फीली वादियों के बीच लजीज जायकों का लुत्फ
First Glass Igloo Restaurant: सर्दी के टाइम पर हर कोई बर्फ बारी देखने कश्मीर जाता ही है ऐसे अब कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध स्की रिसोर्ट गुलमर्ग में सभी पर्यटकों को लुभाने के लिए एक और नया आकर्षण स्थापित किया गया है।
बता दे की गुलमर्ग में भारत का पहला ग्लास इग्लू बनाया गया है जो की एक ओपन रेस्टोरेंट है यह पूरी तरह कांच से बना है। जो की पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया हैं। यहाँ आप बर्फ से ढंके मैदानों और पहाड़ों के मनमोहक दृश्यों में भोजन का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़े : ये है दिल्ली के 4 सबसे सस्ते ऊनी कपड़ों के मार्केट, चीज ऐसी कि लोग पूछेंगे किस मॉल से लिया है भाई!
ग्लास इग्लू बनाने वाला पहला होटल
गुलमर्ग के इस होटल प्रबंधन का कहना है कि बीते साल स्नो इग्लू बनाने के बाद इस क्षेत्र में पर्यटकों को ग्लास इग्लू देने वाला यह पहला होटल है। गुलमर्ग के एक निजी होटल ने आगंतुकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करने के लिए अद्भुत ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट बनवाया है।
गुलमर्ग में आजकल काफी लोग बर्फबारी का आनंद लेने पहुंच रहे है ऐसे में सभी इसका भी अनुभव करने पहुंच रहे है। ऐसे में इस बार लोग बर्फबारी में यहां आने की योजना बना रहे है यह रेस्टोरेंट काफी आकर्षक है।
इस रेस्टोरेंट के अंदर बैठकर खाने के साथ बर्फीले नजारों का आनंद लेना भी अपने आप में एक अलग ही अनुभव होता है। ऐसे में एक पर्यटक ने कहा कि “रेस्टोरेंट के नजारे देखकर आगंतुक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। कभी ऐसी जगह पर बैठने के बारे में नहीं सोचा था जो प्रकृति के इतने करीब हो माहौल अद्भुत और विचार शानदार है।”
ये भी पढ़े : जयपुर के इन जगहों से दिखता है सनराइज का अद्भुत नजारा, ये रही टॉप 3 जगहों की लिस्ट
करनी होती है 10-15 दिन पहले रेस्टोरेंट में बुकिंग
रेस्टोरेंट को लेकर होटल के मैनेजर हामिद मसूदी का कहना है कि इस रेस्टोरेंट का आईडिया उन्होंने फिनलैंड से लिया और होटल के आंगन में तीन इग्लू बनाए हैं। साथ ही इसके निर्माण में इम्पोर्टेड फैब्रिकेटेड सामग्री का उपयोग किया गया है जो की बेहतरीन दृश्य प्रदान करता है।
गुलमर्ग में बने इस एक रेस्टोरेंट में आठ व्यक्तियों के बैठने की जगह है साथ ही बुकिंग के लिए उन्होंने कहा की यह इग्लू अब इतना लोकप्रिय हो गया है कि 10 से 15 दिन पहले बुकिंग की जा रही है और इसके बनाने के बाद से काम बढ़ गया है।
वर्ष 2021 में गुलमर्ग में पूरे एशिया में सबसे बड़ा स्नो इग्लू बनाया जो काफी लोकप्रिय हुआ साथ ही बता दे की यहाँ पर 45 मिनिट बिताने के लिए आपको 1000 खर्च करने होंगे।
ये भी पढ़े : मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए IRCTC का दिल्ली से शानदार पैकेज, टिकट से लेकर रहने-खाने की कोई चिंता नहीं!