गोवा के करीब ये है ट्रेकिंग के लिए बेस्ट जगहें, खूबसूरती और नजारे ऐसे की खो जायेंगे

दोस्तों के साथ घूमने का मन हो या नाईटआउट करने का गोवा सभी लोगो के लिए मस्ती करने के लिए बेस्ट जगह हैं। यहाँ एक छोटा राज्य तो हैं लेकिन घूमने के मामले में यह देश से लेकर विदेश तक बहुत फेमस हैं। यहाँ के बीच, खाना और घूमने की ढेर सारी जगह लोगो को अपनी और खींचने पड़ती हैं।

इसके साथ ही आप यह पर कई सारी एडवेंचर्स एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं। यदि आप भी एडवेंचर एक्टिविटी करने के शौकीन है तो आज में आपको गोवा के कुछ ऐसे ट्रेकिंग वाली जगह के बारें में बताउंगी जहां जाकर आप फुल मजा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में बसा है यह “मिनी फ्रांस”, देश में रहते हुए आएगी विदेश वाली फीलिंग; देखें तस्वीरें

दूधसागर फॉल्स ट्रेक

यह दूधसागर वाटरफॉल गोवा में मंडोवी नदी में स्थित बेहद ही खूबसूरत वॉटरफॉल हैं। यह 14 किमी लम्बा ट्रेक हैं जो घने जंगल और रेलवे ट्रेक से गुजरता हुआ 6-7 घंटे का रास्ता हैं। यह हमारे भारत का पांचवा सबसे ऊंचा वॉटरफॉल में से एक हैं। इसकी ऊंचाई 310 मीटर (1017 फीट) है।

नेत्रावली वाइल्डलाइफ सेंचुरी

यदि आप प्रकृति के अद्भुत नज़ारे,अपनी विविध वनस्पतियों और जीवों को देखना चाहते हैं तो नेत्रावली वाइल्डलाइफ सैन्चुरी आपके लिए सबसे अच्छी जगह में से एक हैं। यह पर ट्रेकिंग करके यहाँ के वाइल्ड लाइफ को पास से देख सकते हैं। इसके साथ ही यहाँ सावरी वॉटरफॉल हैं जिसे आप एक्स्प्लोर कर सकते हैं।

वाघेरी हिल्स

वालपोई के पास और पणजी से लगभग 50 किमी स्थित  वाघेरी हिल्स ट्रेकिंग के लिए सबसे अच्छी जगह हैं। यहाँ पर ट्रेकिंग करते समय आप  आसपास की घाटियों और जंगलों का मनोरम दृश्य को देख सकते हैं। नेचर लवर्स के लिए यहां एक अच्छी जगह हैं।

अरामबोल ट्रेक

अरामबोल ट्रेक के बारें में लोगों ने बहुत ही कम सुना होगा गोवा के सबसे उत्तरी भाग केरी में स्थित यह ट्रेक बेहद ही खूबसूरत है। यहाँ पर आपको बहुत ही कम भीड़ देखने को मिलेगी।

यह पर ट्रेक करते समय आपको अरब सागर के तट को पास से निहारने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आप यहाँ के जंगल और चारो और हरियाली का भी आनंद ले सकते हैं।

सोंसोगोर ट्रेक

गोवा में ट्रेकिंग के लिए दूधसागर झरने के अलावा सोंसोगोर ट्रेक बहुत अधिक फेमस हैं। यहाँ पर भी आपको भीड़- भाड़ कम देखने को मिलेगी। इस जगह की ट्रेकिंग करते समय आप देखोगे की मानो आप किसी बादलों और पहाड़ों के बीच आ गए हो। 15 किमी का यह लम्बा ट्रेक बहुत ही आसान और देखने में सूंदर हैं।

ये भी पढ़ें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *