अप्रैल में घूमने की 7 बेस्ट जगहें

दोस्तों अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है – गर्मी बढ़ रही है, और बच्चों की छुट्टियाँ आने वाली हैं, ऐसे में हर घर में घूमने का प्लान तो बनता है! लेकिन हर बार वही गोवा, मनाली, शिमला जाकर सब बोर हो जाते हैं? तो आज में आपको कुछ ऐसी शानदार जगह के बारें बताने जा रहा हूँ, जो अप्रैल में आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे।

मेघालय

पहली जगह है मेघालय का चेरापूंजी। अप्रैल में यहाँ का मौसम इतना मस्त रहता है कि हर तरफ हरा-भरा नज़ारा और ठंडी हवा आपको तरोताज़ा कर देगी। इस जगह को ‘सोहरा’ भी कहा जाता है। ये जगह अपने झरनों, लिविंग रूट ब्रिजेज और बादलों से घिरे पहाड़ों के लिए मशहूर है।
अप्रैल में यहाँ का मौसम बिल्कुल परफेक्ट होता है – न ज्यादा गर्मी, न ज्यादा ठंड। आप यहाँ ‘नोहकलिकाई वॉटरफॉल’,डैंथेन फॉल्स और ‘मावस्मई केव’ जैसी जगहें एक्सप्लोर कर सकते हैं। और अगर आपको एडवेंचर पसंद है, तो ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं!
यहाँ पहुंचने के लिए निकटतम एयरपोर्ट गुवाहाटी  है। गुवाहाटी से बस या टेक्सी से शिलॉन्ग होते हुए आप चेरापूंजी जा सकते हैं।

डलहौज़ी

दूसरी जगह है डलहौज़ी। हिमाचल का ये हिल स्टेशन शांति और ठंडक का ठिकाना है। अप्रैल में यहाँ तापमान 30 डिग्री से ऊपर नहीं जाता, और बर्फ से ढके पहाड़ों का नज़ारा कमाल का होता है। खज्जर की वादियाँ और डैनकुंड पीक से आप हिमालय का शानदार नजारा देख सकते हैं।

अगर आप ट्रेकिंग पसंद करते हैं, तो कालाटोप वाइल्डलाइफ सेंचुरी में ट्रेक जरूर करें। यहाँ आपको कई तरह के पक्षी और जानवर देखने को मिलेंगे।

डलहौजी में सुभाष बावली, पंचपुला और चमेरा लेक भी देखने लायक हैं, जहाँ आप बोटिंग और पिकनिक का आनंद ले सकते हैं। 🚤

यहाँ का नज़दीकी एयरपोर्ट गग्गल (135 किमी) और रेलवे स्टेशन पठानकोट (75 किमी) है।  यहाँ से आप बस या टेक्सी लेकर डलहौजी पहुंच सकते हैं।

पेलिंग

तीसरी जगह है सिक्किम का पेलिंग। अगर आपको पहाड़ों और बौद्ध मठों का शांत वातावरण पसंद है, तो ‘पेलिंग’ आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है!  यहाँ से कंचनजंगा का नज़ारा देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

अप्रैल में मौसम साफ और सुहाना होता है।  यहाँ आप रिम्बी वॉटरफॉल और सांगचोएलिंग मॉनेस्ट्री, सिंग्शोर ब्रिज’ जो एशिया का दूसरा सबसे ऊँचा पुल हैं, और ‘पेमायांगत्से मठ घूम सकते हैं।

यहाँ का नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है जहाँ से आप टैक्सी ले सकते हैं।

कूनूर

चौथी जगह है कूनूर। नीलगिरी की गोद में बसा ये हिल स्टेशन चाय की खुशबू से महकता है। अप्रैल में यहाँ 20-25 डिग्री का मौसम परफेक्ट रहता है।

आप ‘डॉल्फिन्स नोज़’ से कैथरीन फॉल्स का नज़ारा देख सकते हैं, ‘सिम्स पार्क’ में घूम सकते हैं, या फिर ‘नीलगिरि माउंटेन रेलवे’ में टॉय ट्रेन की राइड का मजा ले सकते हैं!

यहाँ पहुंचने के लिए आप कोयंबटूर से टैक्सी या बस ले सकते हैं।

सोनमर्ग

पांचवीं जगह है सोनमर्ग,  कश्मीर में बसा सोनमर्ग अपने बर्फीले ग्लेशियरों और हरी-भरी वादियों के लिए जाना जाता है। अप्रैल में यहाँ का मौसम बेहद सुहावना होता है बर्फ से ढकी चोटियों का नजारा और ठंडी हवा आपको तरोताजा कर देगी।

थाजिवास ग्लेशियर यहाँ का मुख्य आकर्षण है, जहाँ आप घुड़सवारी और ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं।  गडसर झील और विष्नासर झील भी देखने लायक हैं, जहाँ का शांत वातावरण आपको सुकून देगा। श्रीनगर एयरपोर्ट (70 किमी) यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है। वहाँ से टैक्सी लेकर सोनमर्ग पहुँच सकते हैं।

कोडाइकनाल

छटवी जगह है कोडाइकनाल, तमिलनाडु में बसा कोडाइकनाल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जिसे ‘प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन’ भी कहा जाता है। अप्रैल में यहाँ का तापमान 20-25°C के बीच रहता है, जो इसे घूमने के लिए परफेक्ट बनाता है।

यहाँ का सबसे बड़ा आकर्षण है –कोडाई झील, जहाँ आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं। ब्रायंट पार्क में रंग-बिरंगे फूलों का नजारा बेहद शानदार होता है।

इसके अलावा सिल्वर कैस्केड फॉल्स और पिलर रॉक्स भी देखने लायक हैं। अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो यहाँ ट्रेकिंग के लिए कई खूबसूरत ट्रेल्स भी हैं।

कोडाइकनाल का नजदीकी एयरपोर्ट मदुरै (120 किमी) और रेलवे स्टेशन कोडाइकनाल रोड (80 किमी) है।

तवांग

सातवीं जगह है तवांग। अरुणाचल प्रदेश का ये खूबसूरत शहर पहाड़ों और बौद्ध संस्कृति का मेल है। अप्रैल में यहाँ का मौसम ठंडा और साफ रहता है। तवांग मॉनेस्ट्री दुनिया के सबसे बड़े मठों में से एक है, और सेला पास की ऊँचाई से हिमालय का नज़ारा कमाल का है। यहाँ की शांति और लोकल मोमोज़ का स्वाद आपको पसंद आएगा।

यहाँ आप तेजपुर से टैक्सी या बस से रास्ते में पहाड़ी रोड का मज़ा लेते हुए जा सकते हैं।
तो दोस्तों, ये थीं अप्रैल में घूमने की 7 बेस्ट जगहें, जहाँ आप घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *