हिल स्टेशन जिसका नाम पड़ा है एक डिश के ऊपर! यहाँ की खूबसूरती है निराली, कपल फोटोशूट के लिए है मशहूर
भारत में एक से बढ़कर एक तरह के हिल स्टेशन मौजूद है, कही शिमला मनाली में टूरिस्ट बर्फ़बारी का आनंद लेने पहुंचते है तो कही दक्षिण भारत के मुन्नार में जाकर चाय के अनंत बागानों के बीच प्राकिर्तिक सुंदरता का लुफ्त उठाते है।
लेकिन आज के इस पोस्ट में इन सबसे अलग एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बात करने जा रहे है जिसका नाम पड़ा है एक डिश के ऊपर, वैसे तो आपको यह सुनकर हसीं भी आ सकती है लेकिन यह जगह कमाल की है। तो आइए आपको बताते है कि क्यों आपको यहाँ की यात्रा प्लान करनी चाहिए –
जी हाँ दोस्तों वैसे तो आपने कई हिल स्टेशनों का नाम सुना होगा, लेकिन कभी ऐसी जगह का नाम सुना है, जिसे सुनते ही आपके मन में ये सवाल आ जाए कि ये तो एक डिश का नाम है।
हम बात कर रहे हैं उदयपुर के एक ऐसे हिल्स की जिसका नाम रायता हिल्स पर रखा गया है। बता दें, ये जगह भारत के सबसे बड़े राज्य उदयपुए के बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस में शामिल है।
ये जगह उदयपुर से 28 किमी की दूरी पर मौजूद है जो एक छोटे से गांव में स्थित है। यहाँ लगभग 150 घर है यहाँ कई आबादी लगभग 700 के आसपास है। ये जगह बड़ी ही शांत है, जहां आप एक अच्छा ट्रिप एन्जॉय कर सकते हैं।
उदयपुर का रायता हिल्स एक ऑफबीट लोकेशन है, वैसे तो आप यहाँ पूरे साल घूमने के लिए जा सकते है लेकिन मानसून में यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती है।
पिछले कुछ सालों में यह जगह एक परफेक्ट फोटोशूट लोकेशन भी बन गया है, अक्सर कपल्स यहां शूटिंग के लिए आते हैं। इतना ही नहीं यहाँ से सूर्योदय का नजारा भी काफी अद्भुत होता है जिसे आपको जरूर देखना चाहिए।
ये भी पढ़ें: सुकून ऐसा की वापस आने का नहीं करेगा मन, आज ही बनाए इस बेहतरीन हिल स्टेशन्स की प्लानिंग