ढूंढ रहे हैं हनीमून के लिए बेस्ट लोकेशन, तो ये खूबसूरत डेस्टिनेशन बनाएंगे आपके खास पलों को और भी यादगार
Best Honeymoon Destinations in India: भारत में शादी को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह होता है। शादी की बात शुरू होने से लेकर शादी हो जाने तक की सभी छोटी-बड़ी घटनाएं जीवन में एक खास महत्व रखती हैं। शादी में सभी रीति रिवाज रिवाज़ों के अलावा हनीमून भी एक ट्रेडीशन की तरह ही माना जाता है। जिसकी प्लानिंग कपल शादी के पहले से ही करना शुरू कर देते हैं।
हनीमून पति-पत्नी के रिश्ते को और भी मजबूत बनाता है और जीवन की सबसे खूबसूरत यादों को संजोने में बहुत बड़ा रोल निभाता है। खासतौर पर अरेंज मैरिज में इसकी कुछ अलग ही बात होती है जहां नए रिश्ते में बांध कर एक दूसरे को समझने का सुनहरा अवसर मिलता है।
इसलिए परफेक्ट हनीमून के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन का चुनाव करना बहुत जरूरी है। तो आज अपने इस आर्टिकल में हम आपके खोज को आसान बनाने जा रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देश के चार सबसे ज्यादा घूमने जाने वाले हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं . जहां जाकर आपकी शादी की सारी थकान दूर हो जाती है। और इन खूबसूरत लोकेशन पर आप अपने पार्टनर के साथ अपने नए रिश्ते की भी खूबसूरत शुरुआत कर सकते हैं।
गोवा
हनीमून डेस्टिनेशंस के लिए परफेक्ट लोकेशंस में से एक लोकेशन गोवा है आपको बता दे। गोवा देश में सबसे अधिक लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशंस में से एक है। यहां कपल आपके हाथों में हाथ डाले समुद्री किनारे पर घूमते हुए अक्सर दिखाई दे जाएंगे।
गोवा के खूबसूरत बीचों में से कैलेंगुट बीच, बागा बीच, वागाटोर बीच, और पालोलेम बीच हनीमून कपल के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके अलावा अगर आप क्रूज ट्रिप , लेट नाइट पार्टी और एडवेंचरस एक्टिविटीज के शौकीन है तो भी आपको गोवा में ये सभी सुविधाएं बहुत आसानी से मिल जाएगी।
गोवा के खूबसूरत रेस्टोरेंट में बैठकर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डिनर करने का मजा कुछ अलग ही है। इसके अलावा अगर आप अपने बेटर हाफ के लिए कुछ स्पेशल प्लेन करना चाहते हैं तो बीच पर आपको स्पेशल अरेंजमेंट्स के साथ खूबसूरत सजावट, रोमांटिक डिनर और रात बिताने के लिए कई विकल्प मिल जाते हैं।
दार्जिलिंग
दूसरे नंबर पर आता है पूर्वी भारत का खूबसूरत शहर दार्जिलिंग। दार्जिलिंग अपनी प्राकृतिक खूबसूरती साफ वातावरण शुद्ध हवा आंखों को सुकून देने वाली हरियाली और खूबसूरत झरनों के लिए जाना जाता है। यहां की चाय के बागान, नदियां, और हरे भरे जंगल की सुंदरता देखते ही बनती है।
हनीमून डेस्टिनेशंस के रूप में दार्जिलिंग भी काफी लोकप्रिय है। यहां अपने बेटर हाफ के साथ टॉय ट्रेन में बैठकर दार्जिलिंग की खूबसूरत नजारों को देखना एक अलग ही आनंद देता है। इसके अलावा चाय के बागानों में घूम कर भी एक अच्छा और क्वालिटी टाइम बताया जा सकता है।
क्वीन ऑफ़ हिल्स के नाम से जाने वाले दार्जिलिंग की टाइगर हिल पहाड़ियां और कंचनजंगा का सनराइज भी अपने पार्टनर के साथ एंजॉय कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपकी किस्मत अच्छी है और मौसम साफ है तो दार्जिलिंग में बैठे-बैठे ही आप दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के दर्शन भी कर सकते हैं।
गुलमर्ग
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को हनीमून डेस्टिनेशंस की लिस्ट में अगर ना डाला जाए तो यह लिस्ट पूरी नहीं हो सकती है। शादीशुदा कपल के लिए कश्मीर के बहुत से खूबसूरत पर्यटक स्थल है जहां जन्नत का एहसास होता है। कश्मीर का गुलमर्ग शहर अपने आप में इसी प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए हैं।
इस हिल स्टेशन में आपको बर्फ से लदे पहाड़ों के बीच फूलों से सजी हाउस बोट में अपने बेटर हाफ के साथ जीवन के खूबसूरत पलों को इंजॉय करने का मौका मिलता है।साथ ही अगर आप एडवेंचर्स एक्टिविटीज के शौकीन है तो आप ट्रैकिंग, स्कीइंग, हॉट एयर बैलूनिंग का भी आनंद ले सकते हैं।
केरल
अगर आप और आपके बेटर हाफ खूबसूरत शांत बीचों और हरे भरे पहाड़ दोनों के शौकीन है तो केरल आपके लिए एक परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन है। जहां पर आप एक तरफ तो खूबसूरत समुद्री लहरों का मजा ले सकते हैं और इसके साथ ही हरे भरे पहाड़ों और चाय वी कॉफी के खूबसूरत बागानों की सैर भी कर सकते हैं।
केरल की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता का ऐसा संगम मिलता है कि हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक परिवार अथवा अपने पार्टनर के साथ हनीमून मनाने यहां पहुंचते हैं। यहां पर एडवेंचरस एक्टिविटीज के अलावा ऐसी कई खूबसूरत जगह है जहां आप घूमने जा सकते हैं।
यहाँ की खूबसूरत पहाड़ियां प्रेमी जोड़ों और नव और शादीशुदा कपल के लिए बहुत फेमस है . मुन्नार ,वागामोन, वायनाड, कोवलम यहां के मशहूर पर्यटन स्थल है। केरला के एलेप्पी में खूबसूरत हाउसबोट का भी आनंद ले सकते हैं।