सिटी लाइफ से लेना चाहते हैं ब्रेक? घूम आएं भारत के ये खूबसूरत और अनछुए जगह
पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र स्थान है जहाँ आप विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं और भाषाओं का अनोखा मिलन होता है। यहां आप को एक ओर गगनचुंबी पहाड़ों के खूबसूरत नजारे तो दूसरी ओर मैदानों में लहलहाती फसलें देखने को मिलती हैं, साथ ही महासागरों के खूबसूरत बीच से लेकर दूर तक पहले रेगिस्तानर भी देख सकते हैं।
इसलिए अगर आप भी अपनी 9 से 5 वाली नौकरी और शहरी भीड़भाड़ से कुछ दिनों का ब्रेक चाहते हैं तो शांत वातावरण की खोज में आप भारत के गांव का रुख कर सकते हैं जहां की खूबसूरती और ताजी हवा आपके अंदर से तरोताजा कर देगी।
आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको भारत के कुछ ऐसी ही गांव से रूबरू कर रहे हैं जहां की खूबसूरती अद्भुत और अविश्वसनीय सुंदरता मन को मोह लेने वाली है तो, आइए इन भारतीय गांवों की सुंदरता में गोता लगाएँ।
कसोल
कसोल हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है। यह पार्वती नदी के किनारे स्थित एक छोटा सा गाँव है खूबसूरत पहाड़ों को घंटों निहारने के साथ आप ट्रैकिंग, कैंपिंग और दोस्तों या परिवार के साथ क़्वालिटी टाइम बिता सकते हैं । 2 से 3 दिन के स्टे के लिए और भी कई मनमोहक लोकेशंस हैं।
नुब्रा वैली- लदाख
लदाख की खूबसूरती से तो हम सभी वाकिफ हैं लेकिन आज हम आपको लद्दाख की नुब्रा घाटी के बारे में बता रहे हैं । यह घाटी लेह शहर से लगभग 150 किमी दूर स्थित है और रियो श्योक और सियाचिन नदियों के संगम पर स्थित है।
बर्फ से ढके पहाड़ों से सजी नुब्रा घाटी अपनी मनमोहक प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा, यह मनोरम गंतव्य विभिन्न मोनास्ट्री और पवित्र स्थलों का घर है, जो एक समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करता है।
मुन्नार, केरल
मुन्नार केरल में स्थित एक बेहद ही खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है। मुन्नार में आप जहां भी जाएंगे, चाय के बागानों की मनमोहक सुंदरता आपका स्वागत करेगी। सर्दियों के मौसम में मुन्नार के पहाड़ों पर घूमने का मजा वाकई अनोखा होता है।
मुन्नार शहर अपने मनमोहक चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है, जो इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान बनाता है।
जीरो, अरुणाचल प्रदेश-
अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली बेहद खूबसूरत जगह है। अगर आपकी संगीत की शौकीन है तो यहां आप हर साल होने वाली जीरो म्यूजिक फेस्टिवल कभी आनंद ले सकते हैं। यहां की खूबसूरत घटिया आपको शहर के भीड़ भीड़ से दूर शांति के आगोश में समां लेंगी ।
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश
खजियार को अक्सर भारत का छोटा स्विट्जरलैंड कहा जाता है, और यह शांति और प्राकृतिक सुंदरता आपके सामने प्रकृति का एक अद्भुत रूप लेकर आती है । हरे-भरे जंगलों में बसा एक मनमोहक गंतव्य खजियार, हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत जिले चंबा में स्थित है।
अगर आप यहाँ की असली खूबसूरती देखना चाहते हैं तो दिसंबर से मार्च तक का समय इसके लोइये सबसे बढ़िया रहेगा । जब यह मनमोहक स्थान प्राचीन बर्फ की चादरों से पूरी तरह ढक जाता है। भारतीय पर्यटकों के अलावा, खजियार दुनिया भर से भी बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है।
पंगोट, उत्तराखंड
देवभूमि के नाम से जाने वाले उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र के मशहूर पर्यटन स्थल नैनीताल से मात्र 45 मिनट की दूरी पर स्थित है पंगोट । लेकिन ज़्यदातर लोग इसके बारे नहीं जानते हैं जिसके वजह से पंगोट खूबसूरत बिलकुल अनछुई लगती है ।
पंगोट यात्रा में आप प्राकृतिक सौंदर्य से भरे हरे-भरे जंगल और पेड़ों में विभिन्न प्रकार की पक्षी प्रजातियों को देखने का अवसर मिलेगा, जिनमें 580 से अधिक प्रजातियाँ मौजूद हैं।
रास्ते में, आपको विभिन्न हिमालयी पशु प्रजातियों से भी रूबरू हो सकते हैं जैसे लैमर्जियर, हिमालयन ग्रिफॉन, ब्लू-विंग्ड मिनाला, स्पॉटेड और ग्रे फोर्कटेल, रूफस-बेलिड वुडपेकर, रूफस-बेलिड नेल्टवा, तीतर आदि ।
ये क्षेत्र तेंदुए, हिरण और सांभर सहित विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीवों का भी घर हैं। उत्तराखंड में स्थित पंगोट का दृश्य सचमुच मनमोहक है।।