सीढ़ियों से बहता पानी, और खूबसूरत झरना! रील में तो खूब देखेंगे होंगे यह जगह, जानिए कैसे करें प्लानिंग

Instagram Viral Waterfall: कुछ ही दिनों में अब हम सभी को गर्मी से रहत मिलने वाली है और मानसून शुरू होने वाला है, और घूमने फिरने वाले के लिए मानसून एक परफेक्ट समय होता है।

प्रकिर्तिक सुंदरता को देखने के लिए यह मौसम बेहद अनुकूल होता है, इस दौरान अलग अलग जगहों पर झरने देखने को मिलता है। ऐसे में आज हम आपको एक स्पेशल झरने के बारे में बताने जा रहे है।

यह झरना सोशल मीडिया पर काफी जायदा वायरल हुआ है, लोगों ने यहाँ पहुंचकर खूब सारे वीडियो बनाए और देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तो आइए जानते है आपको किस तरह से यहाँ का ट्रिप प्लान करना है –

ये भी पढ़ें: महाभारत काल का है यह किला और यहाँ की खाई, अब भी मौजूद है तब की निशानियां

हम जिस झरने की बात कर रहे है वह महाराष्ट्र में स्थित है, यह महाराष्ट्र के दक्षिण इलाके में अंबोली में स्थित है जिसे अंबोली झरना के नाम से ही जानते है। बारिश के मौसम में यह पानी से लबालब हो जाता है और ऐसे समय में खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पर पहुंचते हैं।

जब आप इस जगह पर जाएंगे तो यहां झरने के पास बैठकर खूबसूरत प्राकृतिक हरियाली का आनंद उठा सकते हैं और लुभावने नजरे आपका दिल जीत लेंगे। अगर आप पानी पसंद करते हैं तो ताजा ताजा ठंडे पानी में डुबकी लगाने का आनंद भी लिया जा सकता है।

अंबोली झरने की बात करें तो यह हिल स्टेशन से एक से 2 किमी की दूरी पर मौजूद है। यहां पर आपको कई सारे फूड स्टॉल्स भी मिल जाएंगे, जहां आप महाराष्ट्रीयन भजन उसल पोहे, वड़ा पाव, वेज नॉनवेज और समुद्री भोजन का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, यह खाना आपको सिर्फ मानसून के दौरान ही मिल सकेगा क्योंकि ये स्टॉल इसी समय लगते हैं।

कब जाएं अंबोली

अंबोली वॉटरफॉल जाने का सबसे परफेक्ट समय है मानसून, क्योंकि इसी दौरान आपको वॉटरफॉल अपने बेस्ट फॉर्म में देखने को मिलेगा। आप जुलाई से लेकर अगस्त और सितम्बर तक यहाँ की यात्रा प्लान कर सकते है।

आसपास के आकर्षण

अंबोली के आसपास कई सारे टूरिस्ट प्लेस हैं, जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। उनमें से कुछ प्रमुख हैं शिरगांवकर पॉइंट, हिरण्यकेश्वर मंदिर, कोलशेत पॉइंट और नांगरतास जलप्रपात। ये स्थान आपकी यात्रा को और भी यादगार बना देंगे।

कैसे पहुंचे अंबोली

अगर आप इस खूबसूरत हिल स्टेशन का दीदार करना चाहते हैं, तो यहां से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन सावंतवाड़ी रोड स्टेशन है, जिसकी दूरी यहां से 39 किलोमीटर है। अगर आप फ्लाइट से सफर करना चाह रहे हैं, तो निकटतम एयरपोर्ट सिंधु दुर्ग पड़ता है, जिसकी दूरी यहां से 71 किलोमीटर है। वहां से आपको बस या टैक्सी का सहारा लेकर अंबोली पहुंचना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *